
रायपुर. प्रदेश भाजपा ने बलरामपुर-रामानुजगंज जिला के विधानसभा क्षेत्र सामरी से दो बार विधायक रहे सिद्धनाथ पैकरा को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया. इस आशय का आदेश सोमवार को प्रदेशाध्यक्ष किरणदेव की अनुशंसा से प्रदेश महामंत्री रामू रोहरा ने जारी किया.
जारी आदेश के मुताबिक श्री पैकरा ने बलरामपुर रामानुजगंज जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ बागी होकर चुनाव लड़ा. हालांकि श्री पैकरा यह चुनाव जीत गए, भाजपा ने यहां से सुधेश
कुमार सिंह को अधिकृत प्रत्याशी बनाया था, लेकिन वह चुनाव हार गए. जिसे पार्टी ने अनुशासनहीनता माना है और चुनाव लड़ने के कारण पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया. यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है.
उल्लेखनीय है कि श्री पैकरा की पत्नी उद्धेश्वरी पैकरा वर्तमान में सामरी से भाजपा की विधायक हैं. भाजपा ने अनुशासहीनता के चलते श्री पैकरा पर गाज गिराई है, इसके बाद अब सूरजपुर जिला में भी कार्रवाई की मांग तेज हो गई है. बताते हैं कि सूरजपुर जिला में भी भाजपा के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ कई लोगों ने बागी होकर सदस्य का चुनाव लड़ा और जीते भी हैं. इसमें विधायक रेणुका सिंह की बेटी मोनिका सिंह के भी चुनाव लड़ने की खबर है.