
छत्तीसगढ़ की साय (Sai) सरकार का मंत्रिमंडल 10 अप्रैल को विस्तार हो सकता है. यह खबर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कई सोशल मीडिया ग्रुपों में तेजी से वायरल हो रही है. बताया जा रहा है कि इस विस्तार में तीन नए मंत्री शपथ ले सकते हैं. इसके साथ ही विधानसभा उपाध्यक्ष और करीब 16 संसदीय सचिवों की भी नियुक्ति हो सकती है.
केंद्रीय नेताओं का दौरा और रणनीति बैठक
भाजपा के राष्ट्रीय सह-संगठन मंत्री शिव प्रकाश (Shiv Prakash) और प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन (Nitin Nabin) 8 अप्रैल की शाम रायपुर पहुंचने वाले हैं. 9 अप्रैल को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में एक अहम बैठक रखी गई है, जिसमें मंत्रिमंडल विस्तार को अंतिम रूप दिए जाने की संभावना है.
कितनी सीटें हैं खाली?
वर्तमान में मुख्यमंत्री और 11 मंत्रियों समेत कुल 12 सदस्यीय मंत्रिमंडल है. बृजमोहन अग्रवाल (Brijmohan Agrawal) के सांसद बनने के बाद एक मंत्री पद रिक्त है. हरियाणा फॉर्मूला लागू होने के चलते एक अतिरिक्त मंत्री की गुंजाइश भी बन रही है, जिससे मंत्रियों की संख्या बढ़कर 14 हो सकती है.
किनके नाम चर्चा में हैं?
सोशल मीडिया पर जो नाम सबसे ज़्यादा चर्चा में हैं, उनमें ये तीन प्रमुख नाम शामिल हैं:
अमर अग्रवाल (Amar Agrawal) – पूर्व मंत्री और लंबे समय तक जीएसटी काउंसिल के सदस्य रह चुके हैं. उनके काम की शैली रिजल्ट-ओरिएंटेड मानी जाती है. रमन सिंह सरकार में उन्होंने आबकारी नीति में बड़े बदलाव किए थे.
गजेंद्र यादव (Gajendra Yadav) – संघ से जुड़े और यादव समाज का प्रतिनिधित्व करते हैं. ओबीसी वर्ग में यादवों की बड़ी आबादी को देखते हुए, इन्हें मंत्री बनाए जाने की चर्चा तेज है.
पुरंदर मिश्रा (Purandar Mishra) – इनके नाम को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चाएं हो रही हैं, हालांकि रायपुर पश्चिम से विधायक राजेश मूणत (Rajesh Munat) और कुरुद से अजय चंद्राकर (Ajay Chandrakar) भी मंत्री पद की दौड़ में बताए जा रहे हैं.
विक्रम उसेंडी (Vikram Usendi) बन सकते हैं विधानसभा उपाध्यक्ष
वायरल मैसेज के अनुसार, अंतागढ़ से विधायक और पूर्व वन मंत्री विक्रम उसेंडी को विधानसभा उपाध्यक्ष बनाया जा सकता है. वह लोकसभा सांसद भी रह चुके हैं और वर्तमान में विधानसभा की कार्यवाही में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं.
संसदीय सचिव के संभावित नाम
साय सरकार 16 संसदीय सचिव नियुक्त कर सकती है. जिन नामों की सोशल मीडिया में चर्चा है, वे इस प्रकार हैं:
भावना बोहरा (Bhavana Bohra)
गोमती साय (Gomti Sai)
रायमुनि भगत (Raimuni Bhagat)
चैतराम अटामी (Chaitram Atami)
धर्मजीत सिंह (Dharamjeet Singh)
योगेश्वर राजू सिन्हा (Yogeshwar Raju Sinha)
मोतीलाल सिन्हा (Motilal Sinha)
डोमनलाल कोर्सेवाड़ा (Domanlal Korsewada)
दीपेश साहू (Dipesh Sahu)
प्रबोध मिंज (Prabodh Minj)
सुशांत शुक्ला (Sushant Shukla)
रोहित साहू (Rohit Sahu)
रिकेश सेन (Rikesh Sen)
नीलकंठ टेकाम (Neelkanth Tekam)
संपत अग्रवाल या राजेश अग्रवाल (Sampat Agrawal / Rajesh Agrawal)साय मंत्रिमंडल विस्तार: 10 अप्रैल को हो सकता है शपथ ग्रहण समारोह, विधानसभा उपाध्यक्ष और संसदीय सचिवों की भी होगी ताजपोशी