छत्तीसगढ़रायपुर संभाग

रायपुर में नहरपारा रोड पर 20 किलो गांजा जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई सामने आई है. गंज थाना क्षेत्र के नहरपारा रोड पर आत्मानंद स्कूल के पास 11 अप्रैल 2025 को 20 किलो 270 ग्राम गांजा जब्त किया गया, जिसकी कीमत करीब 2 लाख 2 हजार रुपये आंकी गई है. इस मामले में दो तस्करों, आकाश कुशवाहा (26) और नीलेश मालवीय (30), को गिरफ्तार किया गया है. दोनों के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 20(बी) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है.

मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई

गंज थाने में सहायक उप निरीक्षक (ASI) राजेश मंडलेश ने बताया कि 11 अप्रैल को दोपहर 3 बजे के आसपास टाउन भ्रमण और पेट्रोलिंग के दौरान नर्मदापारा स्टेशन रोड पर एक मुखबिर से सूचना मिली. मुखबिर ने बताया कि नहरपारा रोड पर आत्मानंद स्कूल के पास दो युवक, जिनकी उम्र 25-30 साल के बीच है, मादक पदार्थ गांजा लेकर बिक्री के लिए खड़े हैं. एक युवक सांवले रंग का, दाढ़ी वाला, काले रंग की हाफ टी-शर्ट और मटमैले सफेद लोअर में था, जबकि दूसरा सांवला, काले रंग की फुल शर्ट और काले कार्गो पैंट में था. दोनों के पास पिट्ठू बैग में गांजा होने की जानकारी थी.

NDPS एक्ट के तहत विधिवत कार्रवाई

सूचना के आधार पर ASI राजेश मंडलेश ने तुरंत कार्रवाई शुरू की. NDPS एक्ट के प्रावधानों का पालन करते हुए, उन्होंने गवाहों राजेश श्रीवास और रावेंद्र कुमार गुप्ता को तलब किया. स्टाफ के साथ पेट्रोलिंग वाहन (CG/03/A/0274) में लैपटॉप, प्रिंटर, बैटरी, और गांजा रेड किट लेकर नहरपारा रोड पहुंचे. वहां मुखबिर के बताए हुलिए के आधार पर दोनों संदिग्धों को घेराबंदी कर पकड़ा गया.

पकड़े गए युवकों ने अपनी पहचान आकाश कुशवाहा (26, बारा, राजस्थान) और नीलेश मालवीय (30, साजापुर, मध्य प्रदेश) के रूप में बताई. दोनों को तलाशी का नोटिस दिया गया, जिसके बाद उनके बैग की जांच की गई.

20 किलो से ज्यादा गांजा बरामद

तलाशी के दौरान आकाश के काले रंग के पिट्ठू बैग (हल्की गुलाबी पट्टी वाला) से 10 किलो 100 ग्राम गांजा और नीलेश के कत्थई रंग के स्काई बैग्स ब्रांड के बैग से 10 किलो 170 ग्राम गांजा बरामद हुआ. दोनों बैग में खाकी रंग के सेलोटेप में लिपटे चार पैकेट थे, जिनकी कुल कीमत 2,02,000 रुपये आंकी गई. गांजे की पहचान गवाहों और गांजा रेड किट से पुष्टि की गई.

तौल और जब्ती की प्रक्रिया

बरामद गांजे का वजन करने के लिए तौलकर्ता अमजद खान को बुलाया गया, जो इलेक्ट्रॉनिक तराजू लेकर मौके पर पहुंचे. साक्षियों की मौजूदगी में तराजू का सत्यापन किया गया और गांजे का वजन 20 किलो 270 ग्राम पाया गया. दोनों आरोपियों से गांजा रखने, परिवहन और बिक्री के लिए वैध दस्तावेज मांगे गए, लेकिन वे कोई कागजात पेश नहीं कर सके. इसके बाद गांजा और बैग को विधिवत जब्त कर लिया गया.

गिरफ्तारी और कानूनी कार्रवाई

आकाश कुशवाहा और नीलेश मालवीय को उसी दिन दोपहर 3:30 और 3:40 बजे गिरफ्तार कर लिया गया. उनकी गिरफ्तारी की सूचना उनके परिजनों को फोन के जरिए दी गई. मौके पर देहाती नालसी तैयार की गई और थाने लौटकर अपराध क्रमांक 00/2025, धारा 20(बी) NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया. दोनों आरोपियों को मय जब्त गांजे के साथ हिरासत में लिया गया है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button