बीजापुर में सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में 3 नक्सली ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों के खिलाफ लगातार ऐक्शन जारी है. शनिवार को सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में तीन नक्सलियों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया. पुलिस ने बताया कि सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है. मिली जानकारी के अनुसार, 500 से ज्यादा जवानों ने इलाके को घेर रखा है.
छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा-बीजापुर जिले की सीमा पर पुलिस-नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. अति नक्सल प्रभावित भैरमगढ़ इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच सुबह 9 बजे से दोनों तरफ से फायरिंग जारी है. सुरक्षा बल के जवानों द्वारा 3 नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराने की खबर है. दोनों के शव और हथियार भी बरामद कर लिया गया है. पुलिस के अनुसार मुठभेड़ में माओवादियों को भारी नुकसान की संभावना जताई जा रही है.
दंतेवाड़ा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीजापुर जिले के इंद्रावती नदी क्षेत्र से लगे जंगलों में बड़ी संख्या में माओवादियों के मौजूदगी की सूचना मिली थी. सूचना के बाद सीआरपीएफ, डीआरजी और बस्तर फाइटर्स की संयुक्त टीम को एंटी नक्सल ऑपरेशन पर रवाना किया गया. फोर्स के जवानों को देखते ही नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई करते हुए जवानों ने भी मोर्चा संभाला और 2 नक्सलियों के मारे जाने की खबर सामने आ रही है.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 500 से ज्यादा जवानों की सयुंक्त टीम भैरमगढ़ इलाके में नक्सलियों को घेर रखा है. दो नक्सलियों के शव और हथियार बरामद किए गए हैं. सर्चिंग ऑपरेशन जारी है. दोनों ओर से फायरिंग भी हो रही है. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि बड़े कैडर के नक्सली मौजूद हैं और फोर्स को बड़ी सफलता मिलने की बातें सामने आ रही है. दंतेवाड़ा एसपी गौरव ने बताया कि मुठभेड़ में माओवादियों को भारी नुकसान की संभावना है. सर्चिंग ऑपरेशन जारी है.