PNB घोटाले में आरोपी मेहुल बेल्जियम में गिरफ्तार, भारत लाने की तैयारी

हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को भारतीय जांच एजेंसियों के प्रत्यर्पण अनुरोध के बाद शनिवार को बेल्जियम में गिरफ्तार कर लिया गया. वह पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में 14 हजार करोड़ रुपये के ऋण धोखाधड़ी मामले में आरोपी है.
चोकसी की गिरफ्तारी के बाद भारतीय एजेंसियां पूरी तरह सक्रिय हो गई हैं. प्रत्यर्पण के लिए बेल्जियम से लगातार संपर्क बना हुआ है. बताया जा रहा है कि चोकसी की कानूनी टीम बेल्जियम में उसकी जमानत के लिए अर्जी दाखिल कर सकती है.
सूत्रों ने सोमवार को बताया कि चोकसी के भांजे नीरव मोदी के बाद दूसरे प्रमुख संदिग्ध के खिलाफ यह कार्रवाई सीबीआई और ईडी के प्रत्यर्पण अनुरोध के आधार पर की गई. चोकसी इलाज के लिए बेल्जियम गया था, तब से वह वहीं रह रहा था. 2018 में भारत छोड़ने के बाद वह एंटीगुआ में था.
बेल्जियम की संघीय लोक सेवा के अनुसार, भारत के अनुरोध पर बीती 12 अप्रैल को चोकसी को न्यायिक कार्यवाही के लिए हिरासत में लिया गया. बेल्जियम की संघीय लोक सेवा न्याय मंत्रालय के समकक्ष है.
सूत्रों ने बताया कि कुछ समय पहले ही चोकसी के खिलाफ इंटरपोल रेड नोटिस हटा दिया गया था. तभी से भारतीय एजेंसियां प्रत्यर्पण की कोशिश में जुटी थीं. भारतीय एजेंसियों ने 2018 और 2021 में मुंबई की विशेष अदालत द्वारा जारी दो ‘ओपन-एंडेड’ गिरफ्तारी वारंट बेल्जियम को दिए हैं.