CG Crime News: Raipur में 3 साल की बच्ची से रेप, 13 साल का छात्र हिरासत में

CG Crime News: पंडरी मोवा थाना क्षेत्र की एक बस्ती में मजदूर परिवार की तीन वर्षीय बच्ची बलात्कार का शिकार हो गई. आरोपी पड़ोसी परिवार का 13 वर्षीय नाबालिग निकला. आरोपी को 9वीं का छात्र बताया गया है. बस्ती वालों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले किया. घटना सोमवार दोपहर 12-1 बजे की है. माता-पिता के साथ सो रही बच्ची उठकर बाहर खेलने लगी. इसी दौरान पड़ोसी बच्चे ने घटना को अंजाम दिया.
माता-पिता ने बच्ची को रोते देखा और उसके कपड़े खराब दिखे तो पुलिस थाने में सूचना देकर उसे अस्पताल ले गए. जानकारी के मुताबिक बच्ची का जिला अस्पताल में इलाज जारी है. घटना का हल्ला मचने पर मोहल्ले में आक्रोश फैल गया. लोगों ने नाबालिग को पकड़ा और पुलिस के हवाले किया. काफी संख्या में लोग थाने भी पहुंचे. दोनों बच्चों के परिवार रोजी-मजदूरी से जुड़े हुए हैं.
पुलिस के मुताबिक बालिका की हालत खतरे से बाहर है. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में प्रकरण में जांच-कार्रवाई जारी है.