व्यापारराष्ट्रीय

Share Market : शेयर मार्केट में तेजी का तूफान, सेंसेक्स 77000 के करीब, निफ्टी में भी उछाल

शेयर मार्केट अभी बमबम बोल रहा है. सेंसेक्स 1586.01 अंकों की उछाल के साथ 76,743.27 पर है. एक समय यह 76,907.63 पर पहुंच गया था. निफ्टी भी 486.60 (2.13%) अंकों के साथ 23,315.15 पर है. एनएसई पर 2336 स्टॉक्स हरे और केवल 226 ही लाल निशान पर हैं. मार्केट में तेजी के बीच 104 शेयर अपर सर्किट पर हैं.

 शेयर मार्केट में उछाल के बीच बैंक निफ्टी में 2.21 पर्सेंट की बढ़त है. फाइनेंशियल सर्विसेज में 2.51 और मिड कैप, स्मॉल कैप में तेजी है. ऑटो और रियल्टी इंडेक्स में 3 फीसद से अधिक की तेजी है. फाइनेंशियल सर्विसेज, निफ्टी आईटी, मेटल, मीडिया, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक, हेल्थकेयर, फार्मा, ऑयल एंड गैस समेत सभी सेक्टोरल इंडेक्स में हरियाली छाई हुई है. इस बीच सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स 2 पर्सेंट ऊपर ट्रेड कर रहे हैं.

सेंसेक्स में शामिल शेयरों में सभी 30 के 30 हरे निशान पर हैं. टाटा मोटर्स करीब 5 पर्सेंट से अधिक की उछाल के साथ टॉप गेनर है. महिंद्रा एंड महिंद्रा में 3.63, एचडीएफसी बैंक में 3.16, एलएंडटी में 3.10, अडानी पोर्ट्स में 2.44, आईसीआईसीआई बैंक में 2.42 पर्सेंट की बंपर उछाल है. इस बीच सेंसेक्स 1554.57 अंकों की तेजी के साथ 76,711.83 के लेवल पर है.

ट्रंप टैरिफ पर नरम रुख के चलते आज शेयर मार्केट में तेजी का तूफान है. बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1694 अंक या 2.26 % की बंपर उछाल के साथ 76852 पर खुला. जबकि, एनएसई का 50 स्टॉक्स वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 539 अंकों की उड़ान भरकर 23368 पर खुलने में कामयाब रहा.

Share Market : सेंसेक्स और निफ्टी 50 के मजबूती के साथ खुलने का अनुमान है क्योंकि, ग्लोबल मार्केट के साथ-साथ गिफ्ट निफ्टी के 23,300 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. गिफ्ट निफ्टी, निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से 382 अंक ऊपर है, जो गैप-अप स्टार्ट की ओर इशारा करता है. अमेरिका ने चीन से आयात होने वाले स्मार्टफोन, कंप्यूटर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स पर टैरिफ से छूट देने का फैसला किया है, जिससे टेक कंपनियों के शेयरों में तेजी आई. साथ ही, ऑटो सेक्टर को सपोर्ट देने के संकेत ने एशियाई बाजारों में खुशगवार माहौल बनाया.

क्या हैं आज के ग्लोबल संकेत

एशियाई बाजारों में तेजी

मंगलवार को एशियाई बाजारों में तेजी देखने को मिली. यह उछाल वॉल स्ट्रीट में टेक शेयरों के दमदार प्रदर्शन और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस इशारे के बाद आया, जिसमें उन्होंने स्मार्टफोन और कंप्यूटर पर टैरिफ (आयात शुल्क) में छूट की संभावना जताई. साथ ही, ऑटोमेकर कंपनियों को सहायता देने के उनके बयान ने भी निवेशकों का मूड ऊपर किया.

जापानी शेयर मार्केट का निक्केई 225 1.15% और टॉपिक्स 1.16% चढ़े. ऑटो शेयरों में जबरदस्त खरीदारी से सुजुकी मोटर 5.28%, माजदा 5.08%, होंडा 5.05%, और टोयोटा 4.83% उछले. दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.39% बढ़ा, लेकिन कोसडैक 0.32% लुढ़का. किआ कॉर्प 2.89% और हुंडई मोटर 2.57% चमके. हांगकांग के हैंग सेंग फ्यूचर्स ने भी मजबूत शुरुआत का संकेत दिया.

वॉल स्ट्रीट का जलवा

ट्रंप के टैरिफ छूट के इशारे से सोमवार को अमेरिकी शेयर बाजारों में टेक शेयरों ने रैली की. डॉऊ जोन्स 0.78% (312 अंक) उछलकर 40,524.79 पर पहुंचा. एसएंडपी 500 0.79% (42.61 अंक) चढ़कर 5,405.97 पर बंद हुआ. जबकि, नैस्डैक 0.64% (107 अंक) की बढ़त के साथ 16,831.48 पर बंद हुआ.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button