Akshaya Tritiya: जानें अक्षय तृतीया पर राशिनुसार क्या खरीदे व क्या दान करें

हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल वैशाख शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया का त्योहार मनाया जाता है. अक्षय तृतीया पर बुधवार के साथ रोहिणी नक्षत्र का संयोग अत्यंत शुभ माना गया है, जो कि इस साल बन रहा है. इस दिन मां लक्ष्मी के पूजन का विधान है. इस साल अक्षय तृतीया 30 अप्रैल, बुधवार को है. हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, इस दिन कुछ चीजों का दान करना व खरीदारी करना अत्यंत शुभ माना गया है. मान्यता है कि इस दिन खरीदे गए सोने का कभी क्षय नहीं होता है, हमेशा वृद्धि होती है.
1. मेष राशि– जौ व अनाज का दान करें. सोना खरीदना शुभ रहता है.
2. वृषभ राशि- फल का दान करना चाहिए और सोना-चांदी की खरीदारी शुभ मानी गई है.
3. मिथुन राशि– 11 या 21 ब्राह्मणों को खीरा या ककड़ी का दान करना चाहिए. चांदी की खरीदारी शुभ रहती है.
4. कर्क राशि– नए वस्त्र या फल का दान करना चाहिए. सोना-चांदी खरीदना शुभ माना गया है.
5. सिंह राशि– ब्राह्मणों या जरूरतमंद को भोजन कराने से शुभ फल प्राप्त होते हैं. सोने की खरीदारी शुभ मानी गई है.
6. कन्या राशि– मंदिर में ऋतु फल , पंखा या पानी दान शुभ व सोने की खरीदारी लाभप्रद मानी गई है.
7. तुला राशि– आटा, दूध, दही जैसे सफेद वस्तुओं का दान व चांदी की खरीदारी शुभ मानी गई है.
8. वृश्चिक राशि– किसी ब्राह्मण को पानी से भरा कलश या मिठाई दान करना शुभ रहता है. इस दिन ताम्र बर्तन की खरीदारी लाभकारी मानी गई है.
9. धनु राशि– गरीबों को फल दान करना चाहिए. सोने-चांदी के आभूषणों की खरीदारी शुभ मानी गई है.
10. मकर राशि- मकर राशि वालों को ब्राह्मण को मिठाई का दान व फर्नीचर की खरीदारी शुभ मानी गई है.
11. कुंभ राशि– चने या सत्तू का दान करना चाहिए. सोने की खरीदारी लाभकारी रहती है.
12. मीन राशि– मीन राशि वालों को पीले रंग की मिठाई का दान करना चाहिए. वाहन व सोना खरीदना शुभ होता है.