
पहलगाम आतंकी हमले के बाद पूरे देश में गुस्से का माहौल है. लोग सरकार से आतंकवाद के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. इस हमले से जम्मू-कश्मीर के स्थानीय लोग भी बहुत दुखी हैं. सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में वहां का एक निवासी को यह कहते देखा गया कि यह हमला कश्मीर पर नहीं बल्कि उनकी रोजी-रोटी पर सीधा हमला है. एक वीडियो में पहलगाम टैक्सी एसोसिएशन के अध्यक्ष गुलजार अहमद वानी ने कहा कि ये हमला हमारी रोजी-रोटी और हमारे परिवारों पर भी है. उनके घरों को भी वैसे ही जलाया जाए, जैसे उन्होंने हमारा पहलगाम जलाया. उन्होंने सख्त कार्रवाई के लिए उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री से भी मिलने की बात कही.
दिल्ली से कश्मीर यात्रा की 90 फीसदी बुकिंग रद्द
दिल्ली की कई ट्रैवल एजेंसियों ने बुधवार को बताया कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद पर्यटकों द्वारा सुरक्षा कारणों से जम्मू-कश्मीर के लिए लगभग 90 प्रतिशत बुकिंग रद्द करा दी गई हैं. कनॉट प्लेस स्थित एक ट्रैवल कंपनी के मालिक गौरव राठी ने बताया कि लगभग 25 लोगों ने उनसे जम्मू-कश्मीर के लिए अपनी बुकिंग रद्द करने को कहा है.