
राज्य सरकार ने मंत्रालय के 4 अधिकारियों का तबादला किया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने यह आदेश जारी किया है. आदेश में अंकिता गर्ग उप सचिव को सामान्य प्रशासन विभाग (पूल) से कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एंव रोजगार तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भेजा गया हैं.

वहीं राजीव अहिरे उप सचिव को कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग से जल संसाधन विभाग भेजा गया हैं. रविन्द्र मेढे़कर, उप सचिव जल संसाधन विभाग से कौशल विकास तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भेजा गया हैं. दीपशिखा भगत उवर सचिव को सामान्य प्रशासन विभाग (पूल) से पंचायल एवं ग्रामीण विकास विभाग भेजा गया हैं.