मनोरंजनट्रेंडिंग

Shefali Jariwala Gwalior Connection: MP के ग्वालियर की बहू थी शेफाली जरीवाला, शराब कारोबारी से था रिश्ता

Shefali Jariwala Husband MP Gwalior News: मुंबई से देर रात दुखद खबर आई है। ‘कांटा लगा गर्ल’ शेफाली जरीवाला नहीं रहीं हैं। शुक्रवार, 27 जून की रात एक्ट्रेस जरीवाला का कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया। जरीवाला मध्यप्रदेश के ग्वालियर की बहू रहीं हैं। उनकी पहली शादी ग्वालियर के लिकर कारोबारी के बेटे से हुई थी। हालांकि, यह रिश्ता ज्यादा समय नहीं चल सका और 2009 में उनका ग्वालियर के बेटे से तलाक हो गया।
शेफाली की पहली शादी हरमीत से हुई
एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला अपने पहले पति हरमीत सिंह के साथ। हरमीत ग्वालियर के रहने वाले हैं। बाद में दोनों का तलाक हो गया।
फेमस एक्ट्रेस जरीवाला की पहली शादी ग्वालियर के लिकर कारोबारी गुलजार सिंह के बेटे हरमीत सिंह से हुई थी। हरमीत सिंह की पहचान बॉलीवुड की जानीमानी संगीतकार जोड़ी मीत ब्रदर्स के रूप में है। चार साल तक चले इस रिश्ते का अंत 2009 में दोनों के तलाक से हुआ। शेफाली जरीवाला की अचानक हुई मौत से ग्वालियर और एमपी में उनके फैंस सदमे में हैं।
शेफाली पहली बहू ग्वालियर की थीं


बहुत कम लोगों को पता होगा कि शेफाली की पहली शादी ग्वालियर के मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर मीत ब्रदर्स के हरमीत सिंह से हुई थी, लेकिन उस शादी से एक्ट्रेस काफी टूट गईं थीं। यह रिश्ता ज्यादा वक्त नहीं चला और 2009 में दोनों अलग हो गए। इस टूटे रिश्ते ने शेफाली को अंदर से तोड़ दिया था और उन्होंने दोबारा प्यार पर यकीन करना लगभग छोड़ दिया था।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button