राष्ट्रीयट्रेंडिंगतकनीकी

प्रधानमंत्री आज वंदे भारत  ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी, देश को मिलेगी 5वीं Vande Bharat Express

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शुक्रवार से दक्षिणी राज्यों- कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के 2 दिवसीय दौरे पर रहेंगे और इस दौरान वह कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे एवं विकास योजनाओं की शुरुआत करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी आज कर्नाटक के बेंगलुरु (Bangalore) में कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे और दक्षिण भारत की पहली व भारत की पांचवीं वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. साथ ही वह तमिलनाडु के मदुरैय में एक दीक्षांत समारोह में भी शिरकत करेंगे.

नरेन्द्र मोदी देश को आज पांचवीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं. पीएम मोदी आज इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. बता दें कि यह ट्रेन बेंगलुरु होते हुए चेन्नई से मैसुरु (Chennai-Bengaluru-Mysuru) जाएगी. यह दक्षिण भारत की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है. पीएम मोदी आज कर्नाटक के दौरे पर हैं. वे यहां कई Development Project लॉन्च करेंगे. इनमें दक्षिण भारत की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन भी शामिल है. भारतीय रेलवे ने इस ट्रेन का टाइम टेबल (Chennai Mysuru Vande Bharat Time Table) भी जारी कर दिया है. यह ट्रेन करीब 483 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. वहीं, जल्द ही उत्तर प्रदेश को उसकी दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मिलने वाली है.

Vande Bharat Express चेन्नई सेंट्रल से सुबह 05 बजकर 50 मिनट पर रवाना होगी. जो कि 359 किलोमीटर की रफ्तार के साथ 10 बजकर 25 मिनट पर बंगलुरू सिटी जंक्शन पहुंच जाएगी. ट्रेन 5 मिनट के लिए जंक्शन पर रुकेगी और इसके बाद 10 बजकर 30 मिनट पर रफ्तार पकड़ेगी. यहां से 137.6 किमी रफ्तार के साथ वो अपने डेस्टिनेशन स्टेशन यानी कि मैसूर 12 बजकर 30 मिनट पर पहुंचेगी.

इसके बाद वापसी में मैसूर से चेन्नई ये ट्रेन दोपहर 1 बजकर 05 मिनट पर रवाना होगी और 2 बजे पर बंगलुरू पहुंचेगी. 5 मिनट रुककर 3 बजे ये बंगलुरू से चलेगी. इसके बाद 7 बजकर 35 मिनट पर ये ट्रेन चेन्नई पहुंच जाएगी. इस ट्रेन के केवल दो स्टॉपेज होंगे- बेंगलूरु और कटपड़ी. बता दें कि ये ट्रेन हफ्ते में 6 दिन चलेगी और बुधवार को नहीं चलेगी.

इनऑगरल स्पेशल ट्रेन इन स्टेशनों पर ठहरेगी

पीएम मोदी आज जिस वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे, उसे इनऑगरल स्पेशल कहा जा रहा है. यह ट्रेन रास्ते में Bengaluru Cantonment, Baiyyappanahalli, Krishnarajapuram, Whitefield, Devangonthi, Malur, Tyakal, Bangarapet, Varadapur, Bisanattam, Kuppam, Mulanur, Somanayakkanpatti, Jolarpettai Jn., Kettandapatti, Vaniyambadi, Vinnamangalam, Ambur, Pachchakuppam, Melpatti, Valathoor, Gudiyattam, Kavanur, Latteri, Katpadi Jn., Sevur, Tiruvalam, Mukundarayapuram, Walajah Road, Thalangai, Sholinghur, Chitteri, Arakkonam Jn., Tiruvalangadu, Kadambattur, Tiruvallur, Avadi, Villivakkam, Perambur and Basin Bridge Jn. स्टेशनों पर रुकेगी. इस स्पेशल ट्रेन में कुल 16 डिब्बे होंगे.

बता दें कि चेन्नई-मैसूर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के इकोनॉमी क्लास का किराया 921 रुपए तय किया गया है और एग्जीक्यूटिव क्लास के लिए इसका किराया 1880 रुपए तय किया गया है. वहीं मैसूर और बंगलुरू के लिए इस ट्रेन का किराया 368 रुपए और 768 रुपए क्रमश: होगा. भारतीय रेलवे ने यात्रियों को इस ट्रेन की ओर आकर्षित करने के लिए अभी किराया कम रखा है. जिससे यात्रियों को सस्ते दामों में अच्छी सुविधाएं मिल सकें.

पीएम मोदी के दौरे का आज का पूरा शेड्यूल

10 बजे: पीएम मोदी का बेंगलुरु एयरपोर्ट पर आगमन

10.30 बजे: विधानसौदा (विधानसभा) पहुंचेंगे पीएम मोदी

10. 30 बजे: संत कनकदास और संत वाल्मीकि की प्रतिमाओं को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे.

10.52 बजे: संगोली रायन्ना रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाएंगे हरी झंडी

11.01 बजे: पीएम मोदी भारत गौरव काशी दर्शन ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे.

11.50 बजे: पीएम मोदी बेंगलुरु हवाईअड्डे के टर्मिनल-2 का उद्घाटन करेंगे

12.20 बजे : हवाईअड्डे के पास निर्मित बेंगलूरु के संस्थापक केम्पेगौड़ा की 108 फीट की कांस्य प्रतिमा का उद्घाटन करेंगे.

1.09 बजे: अमृत 2.0 योजना का उद्घाटन

1.30 बजे: पीएम मोदी का भाषण

1.45 बजे: तमिलनाडु के मदुरै एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे.

02 बजे: मुदैर में पीएम मोदी की लैंडिंग

02 से 2.15 बजे: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का स्वागत

04.30 से 5.30 बजे: गांधीग्राम ग्रामीण संस्थान में 36वें दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे पीएम मोदी.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button