व्यापार

Safe Investment : नए साल में हर माह जमा करें 1000 रुपये, इस तरह होगा 2 करोड़ से ज्यादा का फाएदा

नई दिल्ली। बढ़ती जरूरतों और बदलती लाइफस्‍टाइल के बीच लोग लगातार सुरक्षित निवेश (Safe Investment) की तरफ फोकस कर रहे हैं. कजा जाता है न‍िवेश की कोई सीमा नहीं होती, अगर आपने अभी तक न‍िवेश (Investment in 2022) शुरू नहीं क‍िया है तो आप आज से ही प्‍लान‍िंग शुरू कर दीज‍िए. नवंबर का आधा महीना न‍िकल चुका है, नया साल शुरू होने में डेढ़ महीने का समय बाकी है. आप न‍िवेश के ल‍िए अभी से प्‍लान‍िंग शुरू कर दीज‍िए और नए साल में न‍िवेश कर अपने पर‍िवार हो दीज‍िए ए‍क बेहरत ग‍िफ्ट.

हर महीने करनी होगी 1000 रुपये की बचत
यद‍ि आप पर‍िवार के खर्चों के बीच चाहकर भी बचत नहीं कर पा रहे तो हम आपको बताएंगे क‍िस तरह आप छोटे निवेश से बड़ा फंड (Large Fund With Small Investment) तैयार कर सकते हैं. इसकी शुरुआत आप हर महीने 1000 रुपये बचाकर भी कर सकते हैं. यद‍ि आप चाहे तो हर महीने 1000 रुपये की बचत करना कोई मुश्‍क‍िल काम नहीं है.

SIP शुरू करके करोड़पत‍ि बनने तक का सफर
नए साल 2023 में 1000 रुपये की एसआईपी (SIP) से शुरुआत करके करोड़पत‍ि बनने तक का सफर आसानी से तय कर सकते हैं. आइए जानते हैं यह कैसे होगा? इसके लिए आपको हर महीने 1000 रुपये का निवेश म्‍यूचुअल फंड में करना होगा. प‍िछले कुछ सालों में म्‍यूचुअल फंड ने 20 प्रतिशत तक या इससे भी ज्‍यादा का रिटर्न दिया है.

सालाना 15 प्रतिशत रिटर्न म‍िला तो…
हमने आपसे शुरू में ही 1000 रुपये हर महीने जमा करने के ल‍िए बोला था. यदि आप इस रकम को 20 साल के लिए न‍िवेश करते हैं तो इस दौरान कुल 2.4 लाख रुपये जमा हुआ. 20 साल के दौरान यद‍ि आपको सालाना 15 प्रतिशत रिटर्न म‍िले तो आपको मैच्‍योर‍िटी पर करीब 15 लाख 16 हजार रुपये का र‍िटर्न म‍िलेगा. यद‍ि इस न‍िवेश पर आपको सालाना 20 प्रतिशत का र‍िटर्न म‍िलता है तो कुल फंड 31.61 लाख का हो जाएगा.

30 साल के न‍िवेश करने पर होगा फायदा
हर महीने 25 साल तक 1000 रुपये का न‍िवेश करने पर आपको 20 प्रतिशत वार्षिक रिटर्न मिलता है तो मैच्‍युरिटी पर आपको 86.27 लाख रुपये का फंड मिलेगा. अब यद‍ि इस अवधि को बढ़ाकर आप 30 साल कर देते हैं तो 20 प्रत‍िशत के रिटर्न से आपका 2 करोड़ 33 लाख 60 हजार का फंड तैयार हो जाएगा.

दरअसल, म्‍यूचुअल फंड पर न‍िवेशकों को कम्‍पाउंडिंग का फायदा मिलता है. साथ ही इसमें हर महीने छोटी राश‍ि न‍िवेश कर सकते हैं. इसी कारण छोटी र‍कम के निवेश पर आपको बड़ा फंड मिलने की उम्‍मीद रहती है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button