छत्तीसगढ़बस्तर संभाग

बस्तर की खूबसूरती ने पर्यटकों को लुभाया, कांगेर वैली नेशनल पार्क में उमड़े सैलानी

बस्तर में पर्यटन उद्योग को पंख लगते दिखाई दे रहा है. कोरोना संक्रमण के बाद 2022 में पर्यटकों ने बस्तर (Baster) का रुख किया है. इसमें देशी और विदेशी दोनों सैलानी शामिल हैं सबसे ज्यादा पर्यटक बस्तर (Baster) की नेचुरल ब्यूटी (Natural Beauty) को पसंद कर रहे हैं. यही वजह है कि कांगेर वैली नेशनल पार्क में 66 हजार से ज्यादा पर्यटक अब तक पार्क एरिया घूम चुके हैं. कांगेर वैली नेशनल पार्क यहां की प्राचीन गुफाओं और खूबसूरत घाटियों के लिए मशहूर है. कांगेर वैली पार्क (Kanger Valley national park ) प्रबंधन ने टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए कई अलग एक्टिविटीज और नई साइट को भी खोला है जिसकी वजह से टूरिस्ट कांगेर नेशनल पार्क ज्यादा तादाद में पहुंच रहे हैं.

कांगेर वैली नेशनल पार्क में उमड़े सैलानीबस्तर दशहरा में उमड़ी भीड़ : इस बार बस्तर दशहरे में भी भीड़ जमकर दिखाई दी. इसमें बड़ी संख्या में स्थानीय सैलानी शामिल थे. जो बस्तर दशहरे का नजारा सीधे आंखों से देखना चाहते थे और जनवरी से अब तक पर्यटकों की संख्या डेढ़ लाख पार कर चुकी है. जो बीते 4 सालों में सर्वाधिक है, यही नहीं चित्रकोट और स्थानीय स्तर पर जिला प्रशासन द्वारा पर्यटक सुविधा बढ़ाने के लिए शुरू किए गए.

टूरिज्म को बढ़ावा देने की कोशिश : (Home Stay Amcho Bastar Project )नए पर्यटन क्षेत्रों और कल्चरल टूरिज्म को बढ़ावा देने से पर्यटन व्यवसाय में नई रंगत दिखाई दे रही है. उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही आंध्र प्रदेश और उड़ीसा से शुरू की गई विस्टाडोम और दक्षिण बस्तर में नए पर्यटन केंद्रों के खोले जाने से पर्यटन व्यवसाय को और गति मिलेगी. बड़ी तादाद में प्राइवेट ऑपरेटर भी पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय हैं. जिससे टूरिज्म को फायदा मिल रहा है.

कांगेर वैली की सुंदरता ने पर्यटकों को मोहा : कांगेर वैली नेशनल पार्क को करीब ने निहारने पहुंचे पर्यटकों का कहना है कि ” सभी पर्यटकों की पहली पसंद बस्तर है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button