धर्म एवं साहित्यज्योतिष

आज का राशिफल 17 नवंबर, जानिए कैसा बीतेगा आपका पूरा दिन

Aaj Ka Rashifal-  कर्क राशि:  कुल कुटुम्ब घरपरिवार में आनंद बना रहेगा. परिजनों का भरोसा जीतेंगे. अतिथि का आदर सत्कार बनाए रखेंगे. रक्त संबंधों में नजदीकी बढ़ेगी. सभी का साथ पाएंगे. मान सम्मान में वृद्धि होगी. आकर्षक प्रस्ताव प्राप्त होंगे. महत्वपूर्ण लोगों से भेंट होगी. मेलजोल में सहज रहेंगे. जिम्मेदारों से मुलाकात होगी. पारिवारिक योजनाओं को आगे बढ़ाएंगे. व्यक्तित्व का ध्यान रखेंगे. बड़प्पन रखेंगे. सुख वैभव में वृद्धि होगी. बचत बैंकिंग के कार्यों में रुचि लेंगे. संस्कार परंपराओं का पालन करेंगे.

धन लाभ- कार्यक्षेत्र में प्रभावी प्रदर्शन बनाए रहेंगे. चर्चा संवाद में शामिल होंगे. धनधान्य में वृद्धि रहेगी. वाणिज्यिक मामले बनेंगे. पारंपरिक व्यवसाय गति लेंगे. करियर कारोबार सकारात्मक रहेंगे. आर्थिक पक्ष संवार पाएगा. संपत्ति के मामले संवरेंगे. प्रयासों में गति आएगी संग्रह के अवसर बनेंगे. जोखिम उठाएंगे. साख बढ़ेगी. सफलता प्रतिशत अच्छा रहेगा. सबको साथ लेकर चलेंगे.

मेष : आज व्यवसाय में तनाव हो सकता है. राजनीतिज्ञ लाभान्वित होंगे. आज आपकी मेहनत और काम की सराहना तो होगी, लेकिन साथ ही शत्रुओं का आपके प्रति वैमनस्य भी बढ़ेगा. प्रेम जीवन सुंदर व आनंदमय रहेगा.

वृष : आज जाँब में नवीन प्रोजेक्ट सम्बंधित कार्यों के लिए विशेष सफलता का है. आपके लिए आज कामयाबी का रास्ता खुल रहा है, नए संबंधों से फायदा होगा. धन का आगमन हो सकता है. नवीन कार्य की तरफ अग्रसर होंगे.

मिथुन : कॅरियर में प्रगति होगी. संतान के विवाह संबंधी कोई भी निर्णय सोच समझ कर लें. जीवन में परिवर्तन लाने के लिए किसी विशेष तकनीक का इस्तेमाल करें. नए बिज़नेस प्रोजेक्ट की तरफ बढ़ सकते हैं. प्रेम में विवाद सम्भावित है.

कर्क : आज आर्थिक विकास होगा. राजनीतिज्ञ लाभान्वित होंगे. कामकाज में अड़चनें आएंगी. जीवनसाथी की बातों पर भी ध्यान दें. उनकी सलाह से किए गए काम आपको नाम दिलवाएंगे. कई दिनों से रुका कार्य पूर्ण होगा. दाम्पत्य जीवन में प्रेम बना रहेगा.

सिंह : पिता के आशीर्वाद से सुंदर फल की प्राप्ति होगी. कानूनी मामलों का निपटान होगा, शत्रु पक्ष आपकी गतिविधियों व ऊर्जा को देखकर ही परास्त हो जाएगा. जाँब व व्यवसाय में नवीन अवसरों की प्राप्ति करेंगे. राजनीति में सफलता मिलेगी.

कन्या : आज छात्रों के लिए समय अनुकूल हैं. आध्यात्मिक सुख से प्रसन्नता होगी. आपके जीवन में तेजी से और परिवर्तन होंगे. यदि आप नवीन कार्य योजना तैयार कर रहे हैं तो मित्र वर्ग आपकी सहायता के लिए खुलकर आगे आएगा. लव लाइफ सुखद रहेगा.

तुला : आईटी व बैंकिंग जाँब में प्रगति को लेकर प्रसन्नता रहेगी. आमदनी को उच्च बनाने में समय लग सकता है. आर्थिक स्थिति कमजोर होते हुए भी काम चलता रहेगा. आज कन्या व मकर राशि के उच्चाधिकारियों का सहयोग मिलेगा. प्रेम में संशय से बचें.

वृश्चिक : आज शिक्षा में सफलता की प्राप्ति होगी. आपके मन में भी उत्साह का संचार रहेगा किंतु फिर भी यदा-कदा आशंकाएं बनी रहेंगी. मेष व सिंह राशि के लोग आपके लिए आज हेल्पफुल हैं. लव लाइफ शानदार रहेगी. व्यवसाय में आज कोई नया उत्तरदायित्व प्राप्‍त हो सकता है.

धनु : मेष व मकर राशि के उच्चाधिकारियों की तरफ से किसी सुखद समाचार की प्राप्ति होगी. वर्तमान स्थिति अनुसार आपके व्यवसाय में उन्नति दिख रही है. इस दौरान आप खरीद फरोख्त कर सकते हैं. जाँब में रुके धन के आगमन के संकेत हैं. दाम्पत्य जीवन में तनाव संभावित है.

मकर : आज गृह निर्माण को लेकर कोई बड़ा कार्य हो सकता है. आज गुस्‍से और जोश में आकर किसी प्रकार का बात व्‍यवहार न करें. ऐसे में आपके साथ कोई अनहोनी हो सकती है. मेष व मकर राशि के मित्रों से लाभ मिलेगा. राजनीतिज्ञ सफल रहेंगे.

कुंभ : आज जाँब में प्रोग्रेस होगा. व्यवसाय सम्बन्धित कोई कार्य प्रारंभ कर सकते हैं. आज के दिन आपको भावनाओं पर काबू करके जरा व्यवहारिक होने की जरूरत है, अति भावुकता आपको नुकसान पहुंचा सकती है. जीवन साथी से मधुर संवाद रखने में लाभ है.

मीन : आज आईटी व मीडिया जाँब में बड़ी सफलता की प्राप्ति होगी. आपको अपनी नौकरी या व्यवसाय में कुछ अप्रत्याशित समय का सामना करना पड़ सकता है. वाहन प्रयोग के प्रति सचेत रहें. पिता का चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लें.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button