Bilaspur: जरहाभाठा मंदिर चौक के पास तेज रफ्तार कार के चालक ने स्कूटी को टक्कर मार दी. इससे स्कूटी सवार तीन युवतियां घायल हो गईं. इनमें से एक की स्थिति गंभीर है. उसे रायपुर (Raipur) रेफर किया गया है. हादसे में घायल छात्रा ने घटना की शिकायत सिविल लाइन थाने में की है. इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर कार चालक की तलाश कर रही है.
कवर्धा के टीचर्स कालोनी में रहने वाली मोनिका मरकाम (Monika Markam) छात्रा हैं. वे यहां उसलापुर में किराए के मकान में रहकर कोचिंग करती हैं. बुधवार की रात वे अपने सहेलियों के साथ पुराना बस स्टैंड की ओर गईं थीं. रात 12 बजे वे अपनी सहेलियों श्रुति ओर शांतिमय मजुमदार के साथ घर लौट रही थीं. स्कूटी सवार युवतियां मंदिर चौक के पास पहुंची थीं. इसी दौरान राजीव गांधी चौक की ओर से आ रहे कार के चालक ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी. इससे तीनों सहेलियां सड़क पर गिर गईं.
हादसे में शांतिमय और श्रुति के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटे आई. आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को देकर तीनों को सिम्स भेजा. सिम्स में प्राथमिक उपचार के बाद मोनिका को छुट्टी दे दी गई. वहीं, श्रुति को रायपुर रेफर किया गया है. एक अन्य युवती को स्वजन ने अपोलो में भर्ती कराया है. मोनिका ने घटना की शिकायत सिविल लाइन थाने में की है. इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर कार चालक की तलाश कर रही है.