अन्य खबरराष्ट्रीय

Health tips: ठंड के मौसम में कान के दर्द से पाना चाहते हैं राहत, तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खेकान के दर्दHealth tips: ठंड के मौसम में कान के दर्द से पाना चाहते हैं राहत, तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे

सर्दियों में कानों के दर्द (Ear Pain) की परेशानी कोई आम बात नहीं है. कान(Ear) में होने वाले दर्द से पूरे शरीर को परेशानी रहती है. जिसकी वजह से रात को सोना मुश्किल हो जाता है और कान के दर्द से किसी काम में मन भी नहीं लगता है.

वहीं, सर्दियों के दिनों में कान दर्द की परेशानी और ज्यादा बढ़ जाती है. यह दर्द कानों में ठंडी हवा लगने कि वजह से या फिर किसी इंफेक्शन के कारण से भी हो सकती है. इसलिए सर्दियों (Winter) में हमें अपना खास खयाल रखना चाहिए. वहीं कान के दर्द की परेशानी को दूर करने के लिए कुछ घरेलू नुस्खे बेहद फायदेमंद साबित हो सकते हैं और इन नुस्खों से कान दर्द की परेशानी से जल्द ही छुटकारा पा सकते हैं.

जैतून के तेल में गुणों का भंडार भरा है. जिसमें स्वास्थ्य, त्वचा और बालों के लिए इसके फायदे देखने को मिलता हैं. वजन या ब्लड प्रेशर की बात हो तो यह दोनों कम करने का काम करता हैं. डैंड्रफ से निपटना हो, बालों को बढ़ाना हो, हर काम में जैतून के तेल का इस्तेमाल किया जाता है. वही कानों में होने वाले संक्रमण को दूर करने के लिए आप जैतून के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. जैतून के तेल को पहले हल्का गर्म कर लें. फिर इसको कानों में डाल लें. ऐसा करते ही एक अजीब सी आवाज आएगी लेकिन वो आपको जल्द दर्द से आराम दिला देगी.

तिल के तेल के भी बहुत सारे फायदे देखने को मिलते हैं. इसके इस्तेमाल से भी आप कानों के दर्द से छुटकारा पा सकते हैं. पहले 5ML तिल का तेल लेना है. फिर उसमें एक लहसुन की कली डालकर तेल को थोड़ा गर्म कर लें और हल्के गर्म में ही इसकी 2-3 बुँदे कानो में डाल लें और विपरीत साइड करवट होकर दस मिनट तक लेट जाएं. फिर तोड़ी देर बाद ही आपको काफी राहत मिल जाएगी.

कान के दर्द के लिए सरसों के तेल को हल्का गर्म करके कान में डालने से राहत मिल जाती है. अदरक के रस से भी कान के दर्द को आराम मिल जाएगा और ये कान के सूजन को भी कम करता है. प्याज का रस कानों में दर्द के लिए रामबाण साबित होता है. इसके इस्तेमाल से आप कान के दर्द से निजाद पा सकते हैं.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button