तकनीकीअन्य खबर

Maruti Ertiga को टक्कर देने आ रही Citroen 7-Seater MPV, जानें इसमें क्या होगा खास

भारतीय बाजार के लिए Citroen के पास मौजूदा समय में अपने प्रोडक्ट लाइनअप में दो कारें – C3 हैचबैक और C5 एयरक्रॉस हैं. अब कंपनी एक नए 7-सीटर मॉडल के साथ कॉम्पैक्ट MPV सेगमेंट में एंट्री करने की तैयारी कर रही है. यह MPV C3 हैचबैक पर बेस्ड होगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी टेस्टिंग शुरू हो चुकी है. इसके प्रोटोटाइप को कुछ खास डिटेल्स के साथ देखा गया है.

नई Citroen 7-Seater MPV का डिजाइन काफी हद तक Citroen C3 हैचबैक की तरह होगा. हालांकि इसके मुकाबले यह लंबी होगी और इसमें ज्यादा केबिन स्पेस होगा. Citroen MPV के टेस्टिंग मॉडल को C3 में मिलने वाली 17-इंच यूनिट्स की जगह 16-इंच के वील्स के साथ देखा गया है. अपकमिंग मॉडल की बॉडी के चारों ओर प्लास्टिक बॉडी क्लैडिंग, बड़ा ग्लास एरिया और लंबा रियर ओवरहैंग होने की उम्मीद है. वहीं इसका ग्राउंड क्लीयरेंस भी ज्यादा होगा.

नई Citroen MPV को C3 हैचबैक से लिए गए स्टेलेंटिस के CMP (कॉमन मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म) पर डिजाइन किया जाएगा. हालांकि, कार निर्माता 4 मीटर से अधिक लंबाई वाले इस मॉडल के लिए अपने आर्किटेक्चर को अपडेट कर सकता है.

Citroen 7-Seater MPV का इंटीरियर और फीचर्स

इस नई MPV का इंटीरियर लेआउट और फीचर्स C3 हैचबैक की तरह होने की उम्मीद है. इसका टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डैशबोर्ड डिजाइन, सेंटर कंसोल और स्टीयरिंग वील भी C3 की तरह होंगे. साथ ही इस 7-सीटर MPV में और स्टैंडर्ड फीचर्स मिल सकते हैं. इसे 6 और 7-सीट कॉन्फिगरेशन के साथ उपलब्ध कराया जा सकता है. साथ ही इसका 6-सीटर वर्जन मिडिल रो में कैप्टन सीट्स के साथ आ सकता है.

Citroen 7-Seater MPV का इंजन

नई Citroen 7-Seater MPV में दो इंजन ऑप्शन मिलेंगे. इनमें से एक 1.2 लीटर, 3-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और दूसरा 1.2 लीटर, 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन होगा. ये दोनों मोटर्स C3 हैचबैक को पावर देते हैं. इसकी नैचुरली एस्पिरेटेड यूनिट 115Nm के पीक टॉर्क के साथ 82PS की पावर जनरेट करता है. वहीं इसका टर्बो मोटर 110PS की पावर और 190Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है. इसके ट्रांसमिशन ऑप्शन्स में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक यूनिट शामिल होगी.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button