तकनीकी

WhatsApp पर शुरू हुआ बिजनेस फीचर, जानिए किस तरह करेगा काम

टेक डेस्क। WhatsApp यूजर्स के लिए एक नया फीचर जल्द लाने जा रही है। इस नए फीचर से WhatsApp पर व्यवसायों (businesses) को श्रेणी यानी कैटेगरी के हिसाब से सर्च करने की क्षमता मिलेगी। जैसे यूजर्स यात्रा (travel) या बैंकिंग क्षेत्र में से किसी को सर्च करने के लिए किसी एक के नाम से सर्च कर सकते हैं। WhatsApp ने अपने ब्लॉग पोस्ट के जरिये घोषणा करते हुए कहा कि नया फीचर यूजर्स को वेबसाइट पर फोन नंबर खोजने या अपनी कांटेक्ट लिस्ट में किसी एक को खोजने से बचाएगा। वर्तमान में यह फीचर इंडोनेशिया, मैक्सिको, कोलंबिया, यूनाइटेड किंगडम और ब्राज़ील के यूजर्स के लिए उपलब्ध है।

WhatsApp पर व्यवसायों को कैसे सर्च करें

  • सबसे पहले WhatsApp खोलें
  • इसके बाद चैट आइकन पर टैप करें, इसके बाद “डिस्कवर” के तहत बिजनेस पर टैप करें।
    अब अपनी लोकेशन शेयरिंग प्रेफेरेंस चुनें।
  • इसके बाद अपने क्षेत्र में व्यवसायों को खोजने के लिए अगर आप अपनी लोकेशन का उपयोग करना चाहते हैं तो आप CONTINUE पर टैप करें।
  • हालांकि आप बिना लोकेशन को ऑन करें मैन्युअल रूप से मैप के जरिये लोकेशन को चुन सकते हैं।
  • आप जिस व्यवसाय की तलाश कर रहे हैं, उसके लिए WhatsApp में query टाइप करें।
  • अब इस लिस्ट के शीर्ष पर एक फ़िल्टर चिप को टैप करके आप अपनी सर्च को और भी परिष्कृत (refine)कर सकते हैं। WhatsApp आपको व्यवसायों को सर्च करने के लिए कैटेगरी, दूरी, ओपन स्टेटस या कैटलॉग द्वारा फ़िल्टर करने की अनुमति देता है।
  • इसके बाद आप किसी व्यवसाय की व्यावसायिक (business) प्रोफ़ाइल भी देख सकते हैं जिसके लिए आपको उस पर टैप करना होगा।
  • अब यहां आप चैट बटन पर टैप करके उस बिजनेस प्रोफाइल से बातचीत कर सकते हैं।

WhatsApp ने अपने ब्लॉग पोस्ट में यह भी कहा कि वह ब्राजील में भी अपने क्रेडिट या डेबिट कार्ड से चैट से भुगतान करने की क्षमता का विस्तार कर रहा है। हालांकि यह फीचर हाल ही में भारत में WhatsApp यूजर्स के लिए लॉन्च हो चुका है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button