अन्य खबर

भारत में OnePlus Pad की लॉन्चिंग से पहले कीमत लीक, फिचर्स एसे कि Apple iPad से होगी कड़ी टक्कर

चीनी स्‍मार्टफोन ब्रैंड OnePlus ने उसके टैबलेट ‘OnePlus Pad’ का ऐलान बीते दिनों किया था. ब्रैंड ने अपने Cloud 11 इवेंट में OnePlus Pad से पर्दा हटाया था. तभी से भारतीय यूजर्स इसकी सेल शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं. Cloud 11 इवेंट में कंपनी ने OnePlus 11 5G और OnePlus 11R 5G स्‍मार्टफोन की कीमतों के बारे में बताया था, लेकिन नए टैबलेट की कीमत या सेल डेट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी थी. कहा जा रहा था कि अप्रैल में यह टैब बिक्री के लिए लाया जा सकता है. एक जानेमाने टिप्‍सटर ने वनप्‍लस पैड की कीमत के बारे में जानकारी दी है.

बताया जा रहा है कि ये टैबलेट प्री-ऑर्डर के लिए जल्द ही उपलब्ध होगा. इसकी प्री-बुकिंग 28 अप्रैल से होगी. कंपनी ने इसके स्पेसिफिकेशन्स की डिटेल्स पहले ही शेयर कर दी थी. स्पेसिफिकेशन्स के आधार पर ये साफ है कि लैबलेट एक प्रीमियम प्रोडक्ट होगा. इसे वनप्लस के ऑनलाइन स्टोर, Amazon.in और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से खरीद सकेंगे. आइए जानते हैं इस दमदार टैबलेट की डिटेल्स.

OnePlus Pad के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

फीचर्स की बात करें तो OnePlus Pad में आपको 11.1 इंच का एलसीडी पैनल मिलता है तो 144hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. टेबलेट मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000 चिपसेट के साथ आता है और इसमें आपको 12GB रैम और 256GB का सपोर्ट मिलता है. OnePlus Pad ऑक्सीजन ओवैस 13.1 पर काम करता है. टेबलेट में 9,510 एमएएच की बैटरी 67 वॉट के SuperVOOC चार्जिंग के साथ मिलती है.

कैमरा सेटअप की बात करें तो OnePlus Tab के रियर में 13 मेगापिक्सल कैमरा और फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है. प्राइमरी कैमरा 30fps पर 4K वीडियो कैप्चर कर सकता है. टैबलेट Dolby Vision और Dolby Atmos दोनों का सपोर्ट करता है और ऑडियो के लिए क्वाड-स्पीकर सेटअप प्रदान करता है.

कीमत
OnePlus Pad की कीमत 39,999 रुपये बताई जा रही है, हालांकि इसके साथ बैंक ऑफर्स भी मिल सकते हैं. OnePlus Pad की बिक्री भारत में 28-30 अप्रैल के बीच शुरू हो सकती है.

Show More

Aaj Tak CG

यह एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्यप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button