स्मार्ट फोन हमारे जीवन का अहम हिस्सा है. स्मार्ट फोन फोन में हम कई सारे ऐप इस्तेमाल करते हैं. इसमें भारतीय पुरुष अपने स्मार्ट फोन में गेमिंग ऐप का उपयोग करना ज्यादा पसंद करते हैं, जबकि महिलाएं खाने और मैसेजिंग से जुड़े ऐप इस्तेमाल करना पसंद करती हैं. कन्वर्सेशन मीडिया प्लेटफॉर्म बॉबल एआई के जरिये किए गए एक अध्ययन में यह दावा किया गया है.
अध्ययन में लगभग 8.5 करोड़ पुरुषों और महिलाओं को शामिल किया गया. इस दौरान साल 2022 से मार्च 2023 तक एक साल के भीतर ऐप को लेकर उनके रुझान और स्मार्टफोन का उपयोग करने के तौर तरीकों का विश्लेषण किया गया. इसमें पाया गया कि पुरुषों और महिलाओं के स्मार्ट फोन इस्तेमाल करने के तौर तरीके एकदम भिन्न-भिन्न हैं. हालांकि अध्ययन में पाया गया क िस्मार्टफोन के उपयोग में भारतीय महिलाओं की भागीदारी लगातार बढ़ रही है.
गेमिंग ऐप स्त्रियों को नापसंद
अध्ययन में महिलाओं की गेमिंग ऐप के प्रति रुचि सबसे कम पाई गई. विश्लेषण में पाया गया कि केवल 6.1 प्रतिशत महिलाएं ही गेमिंग एप्लिकेशन का इस्तेमाल कर रही हैं.
मैसेजिंग ऐप में 23.3 महिलाओं की हिस्सेदारी
पहले से ज्यादा समय बिता रहे
अध्ययन के अनुसार, बीते एक साल में स्मार्टफोन पर भारतीय उपयोगकर्ताओं द्वारा बिताए गए समय में 50 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. इसमें महिलाओं की भागीदारी लगातार बढी है.
सोशल और मैसेजिंग ऐप इस्तेमाल करने में महिलाओं की भागीदारी बेहतर है. अध्ययन के अनुसार, वीडियो एप्लिकेशन इस्तेमाल करने में महिलाओं की हिस्सेदारी 21.7 प्रतिशत और फूड एप्लिकेशन में 23.5 प्रतिशत और मैसेजिंग ऐप में हिस्सेदारी 23.3 प्रतिशत है.
11.3 फीसदी महिलाएं ही पेमेंट ऐप का करती हैं उपयोग
अध्ययन में कहा गया है केवल 11.3 फीसदी महिलाएं ही पेमेंट ऐप का उपयोग करती हैं.यह अध्ययन मोबाइल मार्केट इंटेलिजेंस डिवीजन द्वारा ‘गोपनीयता-अनुपालन’ तरीके से बॉबल एआई के जरिये किया गया है.