छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले अरनपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है. सूत्रों के मुताबिक यहां पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. इसके साथ ही नक्सलियों ने एक मिनी बस को बम से उड़ा दिया है.
इस हादसे में 11 जवानों के शहीद होने की खबर है. वहीं कुछ जवान घायल होने की खबर निकल कर सामने आ रही है. मामला जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र का है. घटना की पुष्टि एसपी ने की है.
इस घटना पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी जवानों की शहादत पर अपनी संवेदना व्यक्त की है.