नई दिल्ली . नए संसद भवन के सामने पहलवानों की ओर से महिला महापंचायत के ऐलान के बाद दिल्ली में सुरक्षा कड़ी कर दी है. दिल्ली पुलिस मुख्यालय में इसको लेकर उच्च स्तरीय बैठक हुई. बैठक में लुटियन जोन और सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा को ज्यादा कड़ा करने के लिए कहा गया है. उद्घाटन स्थल की ओर जाने वाली सभी सड़कों पर बैरिकेडिंग कर बहुस्तरीय जांच केंद्र बनाए गए हैं.
पुलिस को अंदेशा है कि महिला पंचायत के समर्थन में पंजाब, यूपी और हरियाणा से किसान दिल्ली में दाखिल होने की कोशिश करेंगे. इसके मद्देनजर सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं.
ड्रोन से निगरानी नई दिल्ली जिले और सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा बलों की 50 से ज्यादा कंपनी तैनात की जाएगी. इसमें 10 से ज्यादा महिला कंपनी तैनात होंगी. उद्घाटन समारोह के लिए संसद भवन के आसपास 24 घंटे सुरक्षाकर्मियों को तैनाती रहेगी.
समझौते के लिए दबाव बना रहे विनेश फोगाट
पहलवानों से शनिवार देररात प्रेस वार्ता कर कहा कि सरकार उनपर समझौते का दबाव बना रही है. विनेश फोगाट ने कहा कि महापंचायत में शामिल होने जो लोग दूसरे राज्यों से आ रहे हैं, उनके ऊपर यहां न आने का दबाव बनाया जा रहा है. पुलिस उन्हें हिरासत में ले रही है. फोगाट ने कहा कि सरकार समझौते के लिए जो शर्त रख रही है, वह बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी नहीं है. इसलिए हम लोग महापंचायत करेंगे.
राकेश टिकैत ने दी धमकी भाकियू के राष्टीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने महिला पहलवानों के समर्थन में 28 को दिल्ली कूच का आह्वान किया. उन्होंने पुलिस प्रशासन को चेतावनी दी कि कार्यकताओ को रोका तो वहीं पर आंदोलन करेंगे.