
Stocks in News: सिंगापुर एक्सचेंज पर निफ्टी फ्यूचर्स में बढ़त के साथ कारोबार इस बात का संकेत दे रहा है कि दलाल स्ट्रीट पर आज कारोबार सकारात्मक रुख के साथ हो सकता है। अनुबंध 33.5 अंक या 0.18 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,732 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था। आज कई शेयर विभिन्न कारणों से खबरों में हैं। आइए जानते हैं, उन शेयरों के नाम और उनके चर्चा में रहने की वजह…
ज़ी मनोरंजन
एक्सेल ग्रुप के चेयरमैन सुभाष चंद्रा और जी एंटरटेनमेंट के प्रमुख पुनीत गोयनका अगले एक साल तक कोई भी प्रमुख प्रबंधकीय पद नहीं संभाल पाएंगे। सेबी ने उन पर यह प्रतिबंध लगाया है। इसी वजह से आज ZEEL का शेयर चर्चा में है।
जाओ फैशन
सिकोइया कैपिटल ने सोमवार को थोक सौदे के जरिए गो फैशन (इंडिया) में अपनी पूरी 10.18 फीसदी हिस्सेदारी बेच दी। इसी वजह से यह शेयर आज चर्चा में है।
पंजाब एंड सिंध बैंक
बैंक के बोर्ड ने अगले 12 महीनों की अवधि में बेसल-III के अतिरिक्त टियर-1 और टियर-2 बॉन्ड के माध्यम से एक या दो किश्तों में 750 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
टाटा मोटर्स
टाटा समूह की कंपनी टाटा मोटर्स की कंपनी जगुआर लैंड रोवर ने वित्तीय वर्ष 2025-26 तक 30 अरब पाउंड के राजस्व लक्ष्य के साथ हर साल तीन अरब पाउंड के निवेश का लक्ष्य रखा है।
आईनॉक्स पवन ऊर्जा
कंपनी के बोर्ड ने मूल कंपनी आईनॉक्स विंड के साथ विलय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसी वजह से यह शेयर आज चर्चा में है।