पाकबड़ा (मुरादाबाद). युवक को अपनी प्रेमिका की अश्लील तस्वीरें इंटरनेट पर डालना उल्टा पड़ गया. पुलिस कार्रवाई के डर से आनन-फानन में पंचायत बुलाई गई और पंचायत के फरमान पर आरोपी युवक को उक्त युवती से निकाह करना पड़ा जिसे उसने बदनाम करने की कोशिश की थी.
थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती का काफी समय से मूंढापांडे थाना क्षेत्र के एक युवक से प्रेम संबंध चल रहे थे. पिछले दिनों प्रेमी युगल में किसी बात को लेकर अनबन हो गई. प्रेमिका से बदला लेने के लिए युवक ने प्रेमिका की अश्लील तस्वीरें अपनी ही आईडी से इंटरनेट पर डाल दी. फोटो वायरल होने की भनक युवती के रिश्तेदारों को हो गई. खबर मिलते ही युवती के परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई. उन्होंने आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस को तहरीर दे दी.
तहरीर मिलने के बाद पुलिस हरकत में आ गई. पुलिस ने आरोपी युवक के परिजनों को थाने बुला लिया और सख्ती की. मामला बढ़ता इससे पहले ही पुलिसिया कार्रवाई के डर से गांव में पंचायत बुला ली .