Recruitment 2024: प्रशासनिक अधिकारियों के 274 पदों पर भर्ती, 2 जनवरी से करें आवेदन
NICL नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने प्रशासनिक अधिकारी के 274 पदों पर भर्ती के लिए योग्य व इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. एनआईसीएल की इस वैकेंसी में प्रशासनिक अधिकारी (स्केल-1) के पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा. एनआईसीएल की इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 22 जनवरी 2024 को शुरू होगी. नेशनल इंश्योरेंस की इस वैकेंसी में आवेदन को इच्छुक अभ्यर्थी ऑफशियल वेबसाइट nationalinsurance.nic.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. अभ्यर्थियों को सलाह है कि आवेदन करने से पहले आवेदन योग्यता, चयन प्रक्रिया, आवेदन शर्तों आदि की पूरी जानकारी के लिए भर्ती विज्ञापन जरूर देख लें.
एनआईसीएल भर्ती 2024 में रिक्तियों का ब्योरा :
नेशनल इंश्योरेंस के इस भर्ती अभियान में कुल 274 पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा. इसमें सामान्य और विशेषज्ञ (स्केल-I) पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा.
एनआईसीएल भर्ती 2024 आयु सीमा – नेशनल इंश्योरेंस की इस वैकेंसी में अभ्यर्थियों की आयु 21 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आयु की गणना 1 जनवरी से की जाएगी.
एनआईसीएल भर्ती 2024 की चयन प्रक्रिया : नेशनल इंश्योरेंस भर्ती की लिखित परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी. पहले चरण में प्रारंभिक परीक्षा और दूसरे चरण में मुख्य परीक्षा होगी. एनआईसीएल भर्ती 2024 आवेदन शुल्क : एनआईसीएल भर्ती आवेदन शुल्क के तौर पर 1000 रुपए जमा कराने होंगे. वहीं एससी, एसटी और दिव्यांग अभ्यर्थियों को मात्र 250 रुपए जमा कराने होंगे.