दिसंबर में जीएसटी संग्रह 1.64 लाख करोड़ रुपये के पार निकला
माल एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह दिसंबर में सालाना आधार पर 10 प्रतिशत बढ़कर लगभग 1.64 लाख करोड़ रुपये हो गया है. एक साल पहले की समान अवधि में जीएसटी संग्रह 1.49 लाख करोड़ रुपये रहा था. गौरतलब है कि मौजूदा कारोबारी साल के 9वें महीने तक जीएसटी संग्रह में औसतन 12 फीसदी का उछाल देखने को मिला है.
पिछले साल दिसंबर में ये आंकड़ा 1.49 लाख करोड़ रुपए का था जो इस साल बढ़कर 1.64 लाख करोड़ रुपए हो गया है.
अप्रैल से दिसंबर महीने के जीएसटी संग्रह की बात की जाए तो वित्तवर्ष 2023 में 13.40 लाख करोड़ रुपए की कमाई सरकार को हुई थी जबकि चालू वित्तवर्ष में ये आंकड़ा 14.97 लाख करोड़ रुपए का जीएसटी कलेक्शन हुआ. औसत जीएसटी की बात की जाए तो शुरुआती 9 महीने में औसत जीएसटी संग्रह 1.49 करोड़ रुपए से बढ़कर 1.66 लाख करोड़ रुपए हो गया है.
इसमें 12 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है. दिसंबर महीने में हुए 1.64 लाख करोड़ रुपए के जीएसटी संग्रह में सीजीएसटी का हिस्सा 30,443 करोड़ रुपए था वहीं एसजीएसटी का हिस्सा 37,935 करोड़ रुपए रहा. आईजीएसटी के जरिए सरकार की कमाई 84,255 करोड़ रुपए हुई. खास बात यह है कि दिसंबर इस साल का सातवां महीना है जिसमें 1.60 लाख करोड़ रुपये से अधिक का जीएसटी संग्रह हुआ है.