रामलला प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम से जुड़ेंगे 60 करोड़ लोग
अयोध्या में 22 जनवरी को जब रामलला मंदिर में विराजेंगे तो समारोह की गूंज देश-दुनिया में सुनाई देगी. पूरे देश में करीब 60 करोड़ लोगों को इस आयोजन से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जोड़ा जाएगा.
प्राण प्रतिष्ठा और उसके बाद अगले दो माह के लिए संघ तथा विहिप ने काफी पहले ही योजना बना ली थी. भाजपा भी इसका हिस्सा है. यूपी सहित देश के सभी मठ-मंदिरों में पूजा-अर्चना के साथ ही पांच लाख गांवों को भी इस आयोजन से जोड़ा गया है. हर मीडिया प्लेटफार्म पर इसे लाइव दिखाया जाएगा. पहली जनवरी से देश के 10 करोड़ से अधिक परिवारों में अक्षत वितरण के जरिए राम मंदिर का आमंत्रण देने का सिलसिला शुरू हुआ था. विहिप के साथ ही आरएसएस के अन्य संगठन भी रामभक्तों को अवधपुरी का न्योता देने में जुटे हैं. पूरे देश को राममय करने की तैयारी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 को पूरे विधि-विधान से रामलला को मंदिर में विराजमान कराएंगे. ठीक उसी वक्त देश के हर मंदिर में घंटे-घड़ियाल की गूंज सुनाई देगी. भाजपा ने अपने सभी सांसद-विधायकों, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की मंदिरों में ड्यूटी लगाई है.