अन्य खबर
गूगल ने भी विदेशी क्रिप्टो ऐप्स को प्ले स्टोर से हटाया
सरकार के निर्देश के बाद गूगल ने भी भारत में संचालित विदेशी क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेजों के मोबाइल ऐप्स को प्ले स्टोर से हटा दिया है. इनमें बायनेंस, कुकॉइन और ओकेएक्स जैसी कंपनियों के ऐप्स शामिल हैं.
इसके साथ ही सरकार ने इनके वेब यूआरएल को भी प्रतिबंधित कर दिया है. सरकार का कहना है कि ये क्रिप्टो प्लेटफॉर्म मनी लॉन्ड्रिंग के कानूनों का पालन किए बिना भारत में काम कर रहे थे. दिसंबर 2023 में बायनेंस समेत आठ क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंजों को नोटिस जारी किए गए थे.
निवेशकों पर असर : इस कार्रवाई का भारतीय निवेशकों पर बड़ा असर पड़ेगा. जिन निवेशकों ने पहले से ही ऐप्स को डाउनलोड किया हुआ है, वे अब भी अपने वॉलेट तक पहुंच सकते हैं लेकिन लेन-देन नहीं कर पाएंगे.