सेना में सोशल मीडिया से जासूसी के मामले बढ़े
नई दिल्ली, सेनाओं में सोशल मीडिया के जरिये जवानों के विदेशी एजेंसियों के जाल में फंसने की घटनाएं बढ़ी हैं. इससे चिंतित तीनों सेनाओं में जवानों को सोशल मीडिया के उपयोग को लेकर नये सिरे से दिशा-निर्देश जारी करने की तैयारी की जा रही है. नए दिशा-निर्देशमें विशेष रूप से इसके जाल में फंसने के तौर-तरीकों पर फोकस किया जाएगा.
यह देखा गया है कि पिछले तीन सालों 2020-2023 के दौरान तीनों सेनाओं में करीब 26 ऐसे मामले सामने आए हैं, जिनमें सोशल मीडिया के जरिये जवान किसी महिला के जाल में फंसे और सूचनाएं साझा कर बैठे.
रक्षा मंत्रालय द्वारा एक दस्तावेज में प्रदान की गई जानकारी के अनुसार कुल ऐसे 13 मामले आए हैं. 11 मामलों में पुलिस द्वारा गिरफ्तारियां की गईं जबकि दो मामलों में विभागीय कार्रवाई की गई. इसी प्रकार नौसेना में ऐसे 11 संदिग्ध मामलों की जांच अभी जी चल रही है. वायुसेना में ऐसे दो मामले उपरोक्त अवधि के दौरान पकड़े गए हैं.