Realme ने कई हफ्तों के लीक के बाद आधिकारिक तौर पर Realme 12 Pro सीरीज की लॉन्च तारीख का खुलासा कर दिया है. कंपनी ने कंफर्म किया है कि इसकी घोषणा 29 जनवरी को ग्लोबल स्तर की जाएगी. आइए Realme 12 Pro सीरीज के बारे में विस्तार से जानते हैं.
Realme 12 Pro सीरीज में क्या होगा खास
Realme द्वारा जारी लॉन्च तारीख पोस्टर में Realme 12 Pro+ की झलक मिलती है, जिसमें एक पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा है. इसके अलावा ब्रांड ने बताया कि रियलमी 12 प्रो सीरीज में सोनी IMX890 50 मेगापिक्सल कैमरा होगा. लॉन्च होने से पहले ब्रांड को आने वाले हफ्तों में 12 प्रो लाइनअप के बारे में ज्यादा जानकारी मिलने की उम्मीद है.
Realme 12 Pro और 12 Pro+ के स्पेसिफिकेशंस
Realme 12 Pro में 6.7 इंच कर्व्ड एज AMOLED डिस्प्ले होगी, जिसका FHD+ रेजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट है. फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Realme UI 5 पर काम करने की उम्मीद है. इन स्मार्टफोन में सिक्योरिटी के लिए इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा. Realme 12 Pro सबमरीन ब्लू और नेविगेटर शेड में आएगी, Realme 12 Pro+ एक्सप्लोरर रेड वर्जन में भी आएगी. Realme 12 Pro में Snapdragon 6 Gen 1 और 12 Pro+ में Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर होंगे. दोनों फोन 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी से लैस होंगे. ग्लोबल बाजार में स्मार्टफोन 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक के बिल्ट-इन स्टोरेज के साथ आने की उम्मीद है. रिपोर्ट्स से पता चला है कि Realme 12 Pro और 12 Pro+ में एक ही प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का सोनी IMX355 अल्ट्रा-वाइड कैमरा होगा. जहां 12 प्रो में 2x ऑप्टिकल जूम के साथ 32 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा होगा, वहीं प्रो+ वेरिएंट में 3x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट के साथ ओमनीविजन OV64B पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा होगा. 12 प्रो+ में 6x जूम और 120x डिजिटल जूम का सपोर्ट मिलने की पुष्टि है. सेल्फी के लिए 12 प्रो में 16 गापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा, जबकि 12 प्रो+ में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा.