शिक्षा एवं रोजगार
परीक्षा पर चर्चा के लिए हुए रेकॉर्ड दो करोड़ रजिस्ट्रेशन
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के लिए इस बार रेकॉर्ड दो करोड़ से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हुए हैं. कार्यक्रम दिल्ली के भारत मंडपम में 29 जनवरी को सुबह 11 बजे शुरू होगा. आधिकारिक सूचना के मुताबिक 2.05 करोड़ विद्यार्थियों के साथ 14.93 लाख शिक्षकों और 5.69 लाख अभिभावकों ने भी पंजीकरण कराया है.
इस साल कार्यक्रम टाउन-हॉल प्रारूप में होगा. करीब 4,000 प्रतिभागी मोदी से बातचीत करेंगे. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 11 दिसंबर, 2023 से शुरू होकर 12 जनवरी तक चली. प्रतिभागियों को उनके सवालों के आधार पर चुना जाएगा. मोदी विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों से बोर्ड परीक्षा पर चर्चा करेंगे. वह विद्यार्थियों को परीक्षा के दौरान तनाव मुक्त होने का मंत्र देंगे.