दुनिया में तंबाकू का इस्तेमाल घटा
जेनेवा,भारत सहित पूरी दुनिया में तंबाकू के उपयोग में गिरावट आई है. विश्व स्वास्थ्य संगठन की टोबैको ट्रेंड्स रिपोर्ट से यह खुलासा हुआ है. वर्ष 2000 में दुनियाभर में तीन में से एक युवा तंबाकू का सेवन करते थे, अब यह आंकड़ा पांच में से एक युवा का है. दुनिया में 1.25 अरब युवा अब तंबाकू का सेवन कर रहे हैं.
150 देश में तंबाकू का इस्तेमाल कम हुआ रिपोर्ट के अनुसार 150 देश तंबाकू का इस्तेमाल कम कर रहे हैं. स्वास्थ्य संवर्धन विभाग के निदेशक डॉ. रुएडिगर क्रेच के अनुसार हाल के वर्षों में तंबाकू नियंत्रण में प्रगति हुई है.
भारत में कमी आई भारत में 15 साल से ऊपर के 7.1 फीसदी आबादी अभी तंबाकू खा रहे हैं. भारत में 4.6 फीसदी युवा सिगरेट पी रहे हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि भारत 2025 तक तंबाकू उपयोग 30 फीसदी कम करने की राह पर है. भारत में 2025 तक 6 फीसदी तथा 2030 तक 4.5 फीसदी आबादी के तंबाकू के उपयोग करने का अनुमान है. विश्व स्वास्थ्य संगठन का अनुमान है कि दुनिया 2025 तक तंबाकू के इस्तेमाल में 25 की कमी कर लेगी .
दक्षिण पूर्व एशिया में सबसे अधिक होता है इस्तेमाल दक्षिण पूर्व एशियाई क्षेत्र में तंबाकू का उपयोग करने वाली आबादी का प्रतिशत सबसे अधिक 26.5 है, जबकि दूसरे स्थान पर यूरोपीय क्षेत्र है, वहां 25.3 आबादी इस जद में है. यूरोपीय क्षेत्र में महिलाओं के बीच तंबाकू उपयोग की दर दुनिया के औसत से दोगुनी से अधिक है.