भारत में नागरिक उड्डयन के इतिहास में सबसे बड़े विमान ऑर्डरों में से एक में, देश की सबसे नई एयरलाइन अकासा एयर ने अपने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय परिचालन के विस्तार के लिए 150 बोइंग 737 मैक्स जेट का ऑर्डर दिया है.
नैरोबॉडी विमानों के ऑर्डर की घोषणा गुरुवार को हैदराबाद में विंग्स इंडिया एयर शो में की गई. परिचालन शुरू करने के 17 महीनों के भीतर 200 से अधिक विमानों की ऑर्डर तक पहुंचने वाली यह एकमात्र भारतीय एयरलाइन है.
अकासा एयर ने 2021 में 72 बोइंग 737 मैक्स विमानों का प्रारंभिक ऑर्डर दिया था. इसके बाद कंपनी ने जून 2023 में चार बोइंग 737 मैक्स-8 विमानों का ऑर्डर दिया. बयान में कहा गया कि जनवरी 2024 के इस ताजा सौदे के साथ एयरलाइन की कुल ऑर्डर बुक बढ़कर 226 विमानों तक हो गई है.
अकासा एयर वर्तमान में 22 विमानों के बेड़े का संचालन करती है और उसे अगले आठ वर्षों के दौरान कुल 204 विमान मिलेंगे. अकासा एयर के संस्थापक और सीईओ विनय दुबे ने कहा कि इस बड़े और ऐतिहासिक विमान ऑर्डर से एयरलाइन को इस दशक के अंत तक दुनिया की शीर्ष 30 अग्रणी एयरलाइनों में शामिल होने में मदद मिलेगी.