व्यापार
सेबी ने 24 घंटे कारोबार के सुझाव पर आगाह किया
प्रतिभूति बाजार नियामक सेबी ने सोमवार को बुनियादी ढांचे की मजबूती के नजरिये से चौबीसों घंटे कारोबार चलने को लेकर आगाह करते हुए कहा कि इस मुद्दे पर अबतक न तो किसी से आधिकारिक तौर पर सुना गया है और न ही कोई राय बनाई गई है.
शेयर ब्रोकरों के एक नवगठित निकाय ने कहा कि फरवरी के अंत तक इस बारे में कोई अंतिम राय रखी जाएगी. यह निकाय उद्योग के लिए एक स्व-नियामक संगठन की तरह काम करेगा.
सेबी की प्रमुख माधवी पुरी बुच ने उद्योग मानक मंच को अंतिम रूप देने के लिए यहां आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कारोबारी घंटे बढ़ाने की मांग को लेकर कोई भी नियामक के पास नहीं आया है. कारोबारी अवधि बढ़ाने के बारे में अबतक मिली सीमित प्रतिक्रिया यही है कि उद्योग इस मुद्दे पर विभाजित है.