पिछले महीने इस टू-व्हीलर कंपनी का रहा जलवा! 29 दिन में बेच डाली 3.50 लाख यूनिट
ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी टीवीएस मोटर (TVS Motor) ने पिछले महीने यानी फरवरी 2024 में हुई टू-व्हीलर की बिक्री का डेटा रिलीज कर दिया है. पिछले महीने टीवीएस मोटर ने 45.77 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 1,84,023 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री कर दी. जबकि फरवरी, 2023 में यही आंकड़ा 1,26,243 यूनिट था. इसके अलावा, टीवीएस के टू-व्हीलर के निर्यात में भी पिछले महीने करीब दोगुनी तेजी देखी गई है. आइए जानते हैं पिछले महीने हुई टीवीएस मोटर के टू-व्हीलर की बिक्री के बारे में विस्तार से.
इलेक्ट्रिकस्कूटर की बिक्री में भी आई तेजी
दूसरी ओर पिछले महीने टीवीएस स्कूटर ने कुल 1,32,152 यूनिट की बिक्री कर डाली. बता दें कि पिछले महीने टीवीएस स्कूटर की बिक्री में 26.07 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी देखी गई. जबकि ठीक 1 साल पहले फरवरी, 2023 में टीवीएस स्कूटर ने 1,04,825 यूनिट की बिक्री की थी. इसके अलावा, पिछले महीने टीवीएस के इलेक्ट्रिक स्कूटर की भी जबरदस्त बिक्री हुई है. टीवीएस ई-स्कूटर ने पिछले महीने 15.70 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 17,959 यूनिट की बिक्री कर डाली. जबकि ठीक 1 साल पहले फरवरी, 2023 में टीवीएस स्कूटर ने 15,522 यूनिट बिक्री की थी.
टीवीएस का टू-व्हीलर निर्यात हो गया दोगुना
दूसरी ओर पिछले महीने टीवीएस मोपेड ने भी जबरदस्त बिक्री दर्ज की. टीवीएस मोपेड ने पिछले महीने 15.79 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 41,635 यूनिट बिक्री की. जबकि ठीक 1 साल पहले फरवरी, 2023 में टीवीएस मोपेड ने कुल 35,958 यूनिट बिक्री की थी. इसके अलावा, पिछले महीने टीवीएस के टू-व्हीलर का निर्यात भी 97.94 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 90,308 यूनिट हो गया. इस तरह कुल मिलाकर पिछले महीने टीवीएस ने 3,57,810 यूनिट टू-व्हीलर की बिक्री की.