मोबाइल नंबर दूसरे को अलॉट हुआ, इससे लिंक आधार नंबर का इस्तेमाल कर 8 लाख की ठगी
रायपुर: बंद मोबाइल नंबर दूसरे को अलॉट हो गया. उस मोबाइल नंबर से लिंक आधार नंबर के जरिए उनके बैंक खाते से दूसरे ने 8 लाख रुपए से ज्यादा रकम पार कर दिया. इसकी जानकारी होने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है.
सिविल लाइन इलाके के एक डॉक्टर के पास पुराना मोबाइल नंबर था. उसे उन्होंने कई महीने से इस्तेमाल नहीं किया था. इस कारण कंपनी ने इस मोबाइल नंबर को दूसरे को अलॉट कर दिया. इस नंबर से ही डॉक्टर का आधार नंबर भी लिंक था. इसके अलावा बैंक खाता भी लिंक था.
इस कारण जिस व्यक्ति को यह मोबाइल नंबर अलॉट हुआ था, उसने आधार नंबर के जरिए डॉक्टर के बैंक खाते से 8 लाख रुपए से ज्यादा का आहरण कर लिया. इसकी जानकारी मिलने पर डॉक्टर ने सिविल लाइन थाने में शिकायत की. पुलिस ने मामले की जांच के बाद मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करने वाले के खिलाफ धोखाधड़ी करने का अपराध दर्ज किया है. आरोपी दूसरे राज्य का है.