रायपुर संभाग
विकलांगों के लिए कृत्रिम अंग माप शिविर 17 को
रायपुर : उदयपुर राजस्थान के नारायण सेवा संस्थान द्वारा एमजी रोड स्थित दादाबाड़ी में कृत्रिम अंग माप शिविर ( आर्टिफिशियल लिम्ब मेजरमेंट) का आयोजन 17 मार्च को होगा.संस्थान के मीडिया प्रभारी भगवान प्रसाद गौड़ ने बताया कि शिविर सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा. शिविर में चिकित्सा लाभ लेने वाले विकलांग को आधार कार्ड, दिव्यांगता प्रमाण पत्र और 2 फोटो दिव्यांगता दिखाते हुए साथ लाना जरूरी है. शिविर में संस्थान की ऑर्थोटिक्स और प्रोस्थेटिक्स टीम मौजूद रहेगी. अब तक शिविर में 700 से ज्यादा विकलांगों ने पंजीयन करा लिया है.
शिविर में रायपुर के 30 से अधिक सामाजिक संगठन स्वयंसेवी सहयोग के लिए जुड़े हैं. इस दौरान संस्थान के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल उपस्थित रहेंगे.