कमला पसंद पर GST छापा
गाजियाबाद. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में नामी गुटखा कंपनी पर जीएसटी ने एक साथ दस ठिकानों पर छापेमारी की. जिसमें करोड़ों रुपये के स्टॉक किए हुए माल को बरामद किया है. आरोप है कि बिना कर चुकाए अवैध स्टॉक रखे थे.
इससे पहले जीएसटी की टीम हमीरपुर में गुटखा कारोबारी पप्पू झिन्ना के ठिकानों पर छापेमारी की है. गुटखा कंपनी के साहिबाबाद इंडस्ट्रियल एरिया स्थित और बुलंदशहर समेत 10 गोदामों में केंद्रीय जीएसटी टीम ने छापेमारी की.
आरोप है कि ऐसे में ये करोड़ों की जीएसटी चोरी कर रहे थे. छापेमारी देर रात तक जारी रही. जीएसटी की टीम ने कंपनी में बड़ी संख्या में दस्तावेज और करोड़ों रुपये का माल जब्त कर लिया है.
करीब तीन करोड़ रुपये से ज्यादा की जीएसटी चोरी किए जाने की बात सामने आ रही है. हालांकि छापेमारी पूरी होने के बाद स्पष्ट हो जाएगा कि कितनी की चोरी की जा रही थी.