नवा रायपुर के चौक-चौराहों व तालाबों का बदलेगा नाम
रायपुर: नवा रायपुर अटल नगर के चौक-चौराहों, मार्गों, जलाशयों और पार्कों के नामकरण नए सिरे से किए जाएंगे. पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में उक्त जगहों के नामकरण में प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया. इसलिए साय सरकार में उक्त सभी नामों का फिर से नाम किया जाएगा.
यह निर्देश वित्त तथा आवास एवं पर्यावरण मंत्री ने एनआरडीए के अधिकारियों को नामकरण के संबंध में हुई कार्यवाही की समीक्षा के दौरान दिए. मंत्री चौधरी ने समीक्षा में ये पाया कि वर्ष 2020 में गठित समिति द्वारा नामों की अनुशंसा करने में पारदर्शी प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया है.
नामकरण की प्रक्रिया में आमजनों से कोई भी सुझाव आमंत्रित नहीं किए गए. मंत्री ओपी चौधरी ने नवा रायपुर अटल नगर में नामकरण की संपूर्ण प्रक्रिया को पुन: पारदर्शी प्रक्रिया द्वारा आवश्यक कार्यवाही किए जाने के लिए सर्व संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है.