रायपुर और भिलाई समेत चार शहरों में चलेंगी 240 ई-बसें
रायपुर: छत्तीसगढ़ के चार शहरों की सड़कों पर इलेक्ट्रिक बसों के चलने का रास्ता अब साफ हो गया है. केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री ई-बस सेवा योजना के तहत प्रदेश के चार शहरों में 240 ई-बसों को मंजूरी दे दी है.इसमें रायपुर, दुर्ग-भिलाई, बिलासपुर और कोरबा शामिल हैं.
केंद्र सरकार द्वारा इन शहरों को ई-बसों की खरीद तथा उनके संचालन के लिए वित्तीय सहायता दी जाएगी. इसका एक बड़ा हिस्सा शहरों में बस डिपो जैसे इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए भी खर्च होगा.
केंद्र की मंजूरी मिलने पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, राज्य में इलेक्ट्रिक बसों की शुरुआत से शहरी परिवहन में क्रांति आएगी.यह पहल हमें पर्यावरणीय संरक्षण के साथ-साथ नागरिकों को बेहतर परिवहन सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में एक कदम आगे ले जाती है.
उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा, डबल इंजन की सरकार के कारण हम नवाचार और स्थिरता की नई ऊंचाइयों को छू रहे हैं.यह योजना हमारे नागरिकों के लिए एक उपहार है, जो न केवल पर्यावरण को बचाएगी, बल्कि हमारे जीवन को भी सुगम बनाएगी.