अब सिग्नल हो जाएंगे ग्रीन 108 एम्बुलेंस के आते ही
रायपुर: शहर की सड़कों पर जगह-जगह लगे सिग्नल में 108 एम्बुलेंस के पहुंचते हुए खुद-ब-खुद ग्रीन हो जाएंगे. इससे एम्बुलेंस धड़ाधड़ मरीजों को अस्पताल पहुंचाने में कहीं नहीं रुकेगी. क्योंकि रायपुर स्मार्ट सिटी कंपनी और ट्रैफिक पुलिस ने एम्बुलेंस-ग्रीन कॉरिडोर शुरू की है.
कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने इस पर विशेष जोर दिया था. उस पर अमल करने की तैयारी है. एम्बुलेंस-ग्रीन कॉरिडोर के तहत जीपीएस इनेबल्ड एम्बुलेंस से संदेश प्राप्त होते ही स्मार्ट सिटी के कमांड और कंट्रोल सेंटर से जुड़े सभी सिग्नल जंक्शन ऑटोमेटिक ग्रीन होकर एम्बुलेंस को रास्ता देंगे.
सिग्नल से 250 फीट पहले कमांड सेंटर को मिलेगी सूचना
प्रबंधक ने बताया कि जीपीएस इनेबल्ड एम्बुलेंस की लाइव लोकेशन और ऑन-ऑफ ड्यूटी की स्थिति संबंधी डाटा एपीआई के माध्यम से आईटीएमएस के कमांड सेंटर तक पहुंचेगी. इससे जुड़े एटीएस सिस्टम रियल टाइम की जानकारी कमांड सेंटर तक जैसे ही देंगे तो एम्बुलेंस के सिग्नल जंक्शन के 250 फीट की सीमा पर पहुंचते ही सिग्नल ग्रीन हो जाएगा.