आईटी क्षेत्र में 5 वृद्धि का अनुमान
भारत के सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) क्षेत्र के राजस्व में अगले वित्त वर्ष (2024-25) में तीन से पांच प्रतिशत तक वृद्धि होने की संभावना है. रेटिंग एजेंसी इक्रा ने सोमवार को यह अनुमान जताया. इसके साथ ही इक्रा रेटिंग्स ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि आईटी क्षेत्र में वृद्धि दर की रफ्तार बढ़ने तक भर्तियां निकट अवधि में सुस्त बनी रहेंगी.
हालांकि राजस्व वृद्धि पर चिंताओं के बीच कंपनियों की लाभप्रदता मजबूत रहने की उम्मीद जताई गई है. इसके मुताबिक, 250 अरब डॉलर के भारतीय आईटी क्षेत्र के लिए परिचालन लाभ मार्जिन वित्त वर्ष 2024-25 में 21-22 प्रतिशत के स्वस्थ स्तर पर आ जाएगा.
रेटिंग एजेंसी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष (2023-24) के पहले नौ महीनों में उद्योग की राजस्व वृद्धि सिर्फ दो प्रतिशत रही है जबकि उसने पहले इस क्षेत्र के लिए 3-5 प्रतिशत का अनुमान लगाया था.
आईटी क्षेत्र के लिए वित्त वर्ष 2022-23 के पहले नौ महीनों में कुल वृद्धि 9.2 प्रतिशत के स्तर पर रही थी.
इक्रा के दीपक जोटवानी ने कहा कि अमेरिका और यूरोप के प्रमुख बाजारों में लगातार व्यापक आर्थिक प्रतिकूलता होने से वित्त वर्ष 2024-25 में भी राजस्व वृद्धि धीमी रहने की संभावना है. प्रतिकूलता के कारण कंपनियों ने विवेकाधीन आईटी खर्च कम कर दिया है.