मंडी में सब्जी की खरीदी-बिक्री के लिए लाइसेंस जरूरी, व्यवस्था प्रभावित
राजनांदगांव. बसंतपुर स्थित थोक सब्जी मंडी में सब्जियों की खरीदी करने वाले व्यापारियों को लाइसेंस बनाने की अनिवार्यता के बाद हड़कंप मचा हुआ है.
दिगर जिले से खरीदी करने वाले कुछ बड़े व्यापारी इसके विरोध में आ गए हैं. ऐसे में उन्होंने खदीदी बंद कर दी है, इससे सब्जी लेने वाले किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है. बड़े व्यापारियों द्वारा खरीदी नहीं करने के चलते सब्जी पड़े-पड़े खराब हो रही, जिसे फेंकना पड़ रहा है.
मिली जानकारी अनुसार सब्जी मंडी में सब्जी मंडी में कई ऐसे व्यापारी हैं, जो लाइसेंस नहीं बनाए हैं. कई दबे ऐसे व्यापारी मंडी में कार्यरत ब्रोकरों का शुल्क जमा नहीं करते और लंबे समय तक गायब रहते हैं. इससे ब्रोकरों को नुकसान उठाना पड़ता है. इसे ध्यान में रखते हुए ही सभी व्यापारियों को लाइसेंस की अनिवार्यता की गई है. इसके लिए 30 अप्रैल अंतिम तिथि थी, लेकिन कई व्यापारी अब भी लाइसेंस नहीं बनवाए हैं. इससे सब्जी मंडी में कामकाज प्रभावित हो रहा है.
सब्जी मंडी में बड़े व्यापारियों के नहीं पहुंचने से किसानों को उनकी उपज का उचित दाम नहीं मिल पा रहा है. इसके अलावा सब्जी मंडी में बिक नहीं पा रही और खराब होने के चलते उन्हें नुकसान झेलना पड़ रहा है. 1 मई को ही बहुत सारी सब्जियों को फेंकने की जानकारी सामने आई है. इससे राजनांदगांव जिले के किसानों को आर्थिक क्षति का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे ही खराब मौमस के चलते पहले ही सब्जियों को काफी नुकसान पहुंचा था.