Instagram Kiss Challenge Case: सोशल मीडिया पर कुछ भी पोस्ट करना महंगा पड़ता है. दरअसल सोशल मीडिया पर रोजाना एक चैलेंज और ट्रेंड्स फॉलो होते हैं, जिसे बाकी लोग अनुसरण करना शुरू कर देते हैं. लेकिन ऐसा करना आपको महंगा पड़ सकता है. साथ ही आपको जेल भी जाना पड़ सकता है. इसलिए, आपको किसी भी ट्रेंड्स या चैलेंज में हिस्सा लेते समय कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना चाहिए. Instagram पर Kiss Challenge के नाम से एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मां और बेटे को किस करते हुए दिखाया गया है. इसी के कारण पश्चिम बंगाल में एफआईआर दर्ज किया गया है. दावा किया जा रहा है कि किस चैलेंज में कई सारे नौजवान और बच्चे किस करते हुए अपने फोटो और वीडियो पोस्ट कर रहे हैं. इस प्रकार के मामले में नेशनल कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट (NCPCR) कार्रवाई कर रही है. यह संस्था बच्चों के अधिकारों के लिए काम करती है और इसे साल 2007 में शुरू किया गया था. NCPCR ने जांच के बाद इसे POSCO एक्ट का उल्लंघन माना है और अमेरिका स्थित इंस्टाग्राम की मालिक कंपनी मेटा को नोटिस भेज दिया है.
Aaj Tak CG
यह एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्यप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।