Google का नया नियम, 30 मई से हो रहा लागू, फोटो-वीडियो शेयर करने से जरूर पढ़ लें
Google New Policy: गूगल ने एआई के बदले दौर में अपनी भी पॉलिसी चेंज की है. यह पॉलिसी एआई जनरेटेड विज्ञापन के लिए है, क्योंकि एआई की एंट्री के बाद लोग उसका गलत इस्तेमाल करने लगे थे. साथ ही गूगल की सिक्योरिटी पॉलिसी को बायपास कर रहे थि, जिससे गूगल ने अपने नियमों में बदलाव किया है.
गूगल ने अपने नियमों में बदलाव किया है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से गूगल के नियमों को बायपास करके अश्लीलता को बढ़ावा दिया जाता था, जिसे लेकर गूगल ने अपने नियमों में चेंज किया है. दरअसल गूगल ने अपने विज्ञापन पॉलिसी में कड़े प्रावधान किए हैं, जो किसी भी यूजर्स को पोर्न वीडियो या फोटो को प्रमोट करने से रोकता है. साथ ही एआई ऐप की मदद से बनाए जाने वाले फोटो और वीडियो को प्रतिबंधित किया है.
कब से लागू हो रहा गूगल का नया नियम
गूगल का नया नियम 30 मई 2024 से देशभर में लागू हो जाएगा. इसके बाद अगर कोई जनरेटेड डीपफेक पोर्न वीडियो बनाता है, तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा. साधारण शब्दों में कहें, तो सेक्सुअली भड़काऊं कंटेंट को परोसने वाली साइट और ऐप्स के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.
गूगल नियम उल्लंघन पर क्या होगी सजा
अगर कोई नियम का उल्लंघन करते पाया जाता है, तो उसके ऐसे ऐप, वेबसाइट और पोस्ट को बिना किसी चेतावनी के तुरंत सस्पेंड कर दिया जाएगा.
क्यों गूगल को उठाना पड़ा ऐसा कदम
गूगल की मानें, तो मार्केट में पोर्नोग्राफिक कंटेट बनाने की टूल और ऐप आसानी से उपलब्ध हो रहे थे. साथ ही इनका गलत इस्तेमाल किया जा रहा था. इस तरह के ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर गलत नाम से लिस्ट किया जाता था.
गूगल ने अपने सेक्सुअल कंटेट को दिखाने के नियमों में बदलाव किया है. इसके लिए Google ने उन सर्विस पर बैन लगाना शुरू कर दिया है, जो शॉपिंग ऐड के दौरान एडल्ट डीपफेक बनाते हैं. गूगल की सालाना ऐड सेफ्टी रिपोर्ट की माने, तो 2023 में गूगल ने एडल्ट कंटेट पॉलिसी उल्लंघन पर 1.8 बिलियन से ज्यादा ऐड को हटा दिया है.