एमबीबीएस फर्स्ट की परीक्षा जुलाई में, टाइम-टेबल घोषित
रायपुर:पं. दीनदयाल उपाध्याय हैल्थ साइंस विश्वविद्यालय ने एमबीबीएस फर्स्ट ईयर की मुख्य परीक्षा के लिए टाइम-टेबल घोषित कर दिया है. छात्र 8 से 13 जुलाई तक परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन भर सकेंगे. प्रतिदिन 200 रुपए विलंब शुल्क के साथ 15 जुलाई तक फॉर्म भरा जा सकेगा. परीक्षा में 13 मेडिकल कॉलेजों के 1910 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. विवि ने परीक्षा के लिए 400 रुपए शुल्क तय किया है.
वहीं, पूरक के लिए 2600, 3200 व 4000 रुपए शुल्क जमा करना होगा. परीक्षा 6 जुलाई से 6 अगस्त तक होगी. इसके लिए सभी 13 मेडिकल कॉलेजों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. इनमें तीन निजी कॉलेज भी हैं. कॉलेजों को 17 अगस्त तक प्रेक्टिकल कराने को कहा गया है. ताकि रिजल्ट समय पर निकाला जा सके. विवि ने कहा है कि ट्रांजेक्शन फेल होने व दोबारा भुगतान करने की दशा में जरूरी दस्तावेज होने पर ही फीस वापस की जाएगी. कॉलेजों को ऑनलाइन ही आवेदन भेजना होगा.
हार्ड कॉपी भेजने की जरूरत नहीं है. ऑफलाइन फार्म भरने वालों को नामांकन पत्र की फोटोकॉपी संलग्न करनी होगी. साथ ही बैंक ड्राफ्ट भी जरूरी होगा. ऑनलाइन वालों के लिए इसकी जरूरत नहीं है.