रायपुर: हाउसिंग बोर्ड ही चलाएगा अब क्वींस क्लब

रायपुर: आचार संहिता खत्म होते ही अब वीआईपी रोड स्थित क्वींस क्लब मेबर्स के लिए शुरू कर दिया गया है. इसके अलावा नए मेम्बर्स बनने के लिए आमंत्रित भी किया जा रहा है. क्वींस क्लब को बोर्ड ने 2008 में एमीनेंट इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के संचालक हरबक्श सिंह बत्रा को लीज पर दिया था. लीज शर्तेां के उल्लंघन को लेकर 15 मार्च को उनका अनुबंध निरस्त कर दिया था. 17 मार्च से क्वींस क्लब का आधिपत्य हाउसिंग बोर्ड ने अपने हाथों में लिया है. अब हाउसिंग बोर्ड ने क्लब के सदस्यों को सुविधाओं के उपयोग के लिए कहा है.
क्वींस क्लब में नई सदस्यता भी शुरू कर दी गई है. हाउसिंग बोर्ड ने मेम्बर्स के लिए जिम, स्वीमिंग पूल, बैडमिंटन कोर्ट, टेनिस कोर्ट, स्नूकर टेबल, पूल टेबल, स्क्वैश, क्लब के कमरों आदि की सुविधा फिर शुरू कर दी है. क्वींस क्लब की ओपनिंग छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल ने गुरुवार की शाम को कर दिया. हाउसिंग बोर्ड द्वारा क्वींस क्लब को पीपीपी मॉडल पर तैयार किया गया था. पूर्व संचालक की लापरवाही से लंबे समय से क्लब का मेंटीनेंस नहीं हुआ था. हाउसिंग बोर्ड द्वारा सुधारा जा रहा है .
इसलिए हुई थी कार्रवाई
हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों के मुताबिक अनुबंध के तहत एमीनेंट इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के संचालक को हर साल 12 लाख रुपए हाउसिंग बोर्ड को देने थे, लेकिन 2015 के बाद से उसने पैसा ही नहीं दिया था. कुछ माह पहले संचालक को 64 लाख रुपए बकाया का नोटिस दिया गया. संचालक ने 36 लाख रुपए ही जमा किए. संचालक द्वारा क्लब को सबलीज पर दूसरी फर्म को दिया गया था.