अंतराष्ट्रीयट्रेंडिंग
नेपोलियन की पिस्टल 15 करोड़ रुपये में बिकी
पेरिस. फ्रांस के सम्राट नेपोलियन बोनापार्ट की दो पिस्तौल 15 करोड़ रुपये से अधिक की कीमत पर नीलाम हुई. इससे उन्होंने एक बार अपनी जान लेने की योजना बनाई थी. स्थानीय समयानुसार, दोनों पिस्तौल को रविवार को ओसेनट नीलामी घर में बेचा गया.
यह नीलामी घर फॉनटेनब्लियू महल के करीब स्थित है. नेपोलियन ने यहीं 1814 में अपने पदत्याग के बाद खुदकुशी की कोशिश की थी. खरीदार की पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है. फ्रांस के संस्कृति मंत्रालय ने हाल ही में इन दोनों पिस्तौल को राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दिया है. साथ ही इनके निर्यात पर भी प्रतिबंध लगा दिया है. इनपर सोने और चांदी भी जड़े हुए हैं. फ्रांसीसी अभियान में हारने के बाद नेपोलियन अपनी जान लेना चाहते थे लेकिन उनके दादा आर्मंड डी कौलेनकोर्ट ने बारूद हटा दिया. इसके बाद नेपोलियन ने जहर पी लिया था, लेकिन बच गए.