केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी नड्डा ने डेंगू की रोकथाम को लेकर बुधवार को उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की. उन्होंने अस्पतालों को निर्देश दिया कि वे डेंगू वार्डों में सभी जरूरी उपकरणों एवं संसाधन जुटाएं. साथ ही वहां प्रशिक्षित कार्मिकों की तैनाती करें. साथ ही केंद्रीय स्तर पर 24 घंटे चलने वाली हेल्पलाइन शुरू करने के भी निर्देश दिए.
नड्डा ने राज्यों को भी इसी प्रकार की हेल्पलाइन शुरू करने को कहा. हेल्पलाइन से लोग डेंगू के लक्षणों एवं बचाव से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. उन्होंने राज्यों से कहा कि वे डेंगू मरीजों के उपचार के लिए विभिन्न स्तरों पर एक रेफरल सिस्टम की भी स्थापना करें. नड्डा ने अधिकारियों से कहा, वे ऐसे क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करें, जहां अक्सर डेंगू के की सूचना मिलती है.